IIT Delhi: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली में चौथे वर्ष के बी.टेक छात्र ने सुसाइड कर लिया। स्टूडेंट ने उदयगिरी हॉस्टल में पंखे से फंदा लगाकर शनिवार (8 जुलाई, 2023) अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक छात्र की पहचान 23 साल के आयुष के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का रहने वाला था। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस घटना की हर एंगल से जांच कर रही है।
किशनगढ़ थाना में शनिवार देर रात आईआईटी दिल्ली के एक छात्र द्वारा आत्महत्या के संबंध में एक पीसीआर कॉल आई। मौके पर पहुंचने के बाद पता चला कि 23 साल के आयुष ने आईआईटी दिल्ली के उदयगिरी हॉस्टल में फंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वो बीटेक चौथे वर्ष का छात्र था। क्राइम टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नजर नहीं मिला। पुलिस ने तुरंत मृतक छात्र के परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने धारा 174 सीआरपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने कहा था कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि छात्र को अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने और अपने शैक्षणिक कार्यों को पूरा करने में समस्या हो रही थी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
इस साल इंजीनियरिंग छात्र के सुसाइड का यह 5वां मामला
IIT जैसे संस्थानों में पढ़ रहे छात्रों के सुसाइड के मामले काफी चिंताजनक है। इस साल इंजीनियरिंग छात्र की खुदकुशी का यह 5वां मामला है। फरवरी में IIT बॉम्बे के छात्र दर्शन सोलंकी ने IIT बॉम्बे के हॉस्टल की 7वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद IIT मद्रास के तीन छात्रों ने आत्महत्या कर ली थी।
IIT मद्रास में बीटेक तृतीय वर्ष के एक छात्र ने इसी साल मार्च में सुसाइड कर लिया था। वहीं दो अप्रैल को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास के एक PHD छात्र ने तमिलनाडु के वेलाचेरी में अपने कमरे में सुसाइड कर लिया था। पुलिस ने मीडिया को बताया था कि सुसाइड करने वाला 32 साल का छात्र पश्चिम बंगाल का रहने वाला था। 21 अप्रैल, 2023 को IIT मद्रास में केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के एक स्नातक स्टूडेंट ने हॉस्टल रूम में आत्महत्या कर ली थी।