राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने कहा कि यदि उनकी पार्टी को बिहार में अधिक सीटों की पेशकश की जाती है तो उनकी पार्टी धर्मनिरपेक्ष गठबंधन के साथ गठजोड़ के लिए तैयार है।

पवार से जब पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी भाजपा विरोधी मतों के विभाजन को रोकने के लिए बिहार में गठबंधन को तैयार है, तो उन्होंने कहा, ‘‘यदि दो लोकसभा सदस्यों वाले दलों को 40 सीटें दी गयी हैं तो हमें भी और सीटों की पेशकश की जा सकती थी।’’

लोकसभा में बिहार से कांग्रेस और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के दो दो सांसद हैं जबकि राजद के चार सांसद हैं। राज्य से राकांपा का एकमात्र सांसद है। महागठबंधन में प्रभावी दल जदयू और राजद ने 100-100 सीटें ले ली हैं और 40 सीटें कांग्रेस को दी हैं। राकांपा को महज तीन सीटों की पेशकश की गयी थी जिसके बाद वह महागठबंधन से अलग हो गयी थी। वह मुलायम सिंह की पार्टी सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की योजना में है।

संसद में गतिरोध के विषय पर पवार ने कहा, ‘‘बातचीत के बिना संसदीय लोकतंत्र नहीं चल सकता। सरकार को अगुवाई करनी होगी।’’

महाराष्ट्र में सूखे की स्थिति पर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट कर चुके राकांपा नेता ने कहा कि वह आज वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिले। उन्होंने कहा कि उन्होंने मराठवाड़ा एवं पश्चिमी महाराष्ट्र के हिस्सों में पानी एवं चारे की भारी कमी की स्थिति से निबटने के लिए केंद्र की ओर से तत्काल कदम उठाने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने मनरेगा के तहत काम उपलब्ध कराने एवं किसानों को खरीफ फसलों एवं बागवानी उत्पाद का मुआवजा दिये जाने पर भी जोर दिया।