‘अगर 2024 का लोकसभा  चुनाव लड़ने के लिए तमाम विपक्षी दल एक साथ नहीं आए तो हो सकता है अगली बार देश में चुनाव ही ना हों’, यह बयान गुरुवार (15 जुलाई) को आम आदमी पार्टी की ओर से दिया गया है। 

एक प्रेस वार्ता में अपनी बात रखते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनते हैं तो यह संभावना है कि वह देश के संविधान में बदलाव कर खुद को देश का राजा घोषित कर देंगे। 

भाजपा ने उनके इस बयान पर पलटवार किया है, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने का कहना है कि आप प्रवक्ता का यह बयान काफी बचकाना है।

पटना में होने जा रही विपक्षी दलों की बैठक को लेकर क्या है आप का एजेंडा

बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को होने वाली विपक्षी दलों  की बैठक में आम आदमी पार्टी  के एजेंडे के बारे में पूछे जाने पर सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘अब बड़ा मुद्दा यह है कि अगर विपक्षी पार्टियां एक साथ आकर 2024 का चुनाव नहीं लड़ती हैं, तो हो सकता है कि इसके बाद चुनाव न हो’, उन्होने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्षी दलों को परेशान किया जा रहा है। उन्होने कहा, “जिस तरह से विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ CBI, ED और IT के छापे मारे जा रहे हैं और उन्हें सलाखों के पीछे डाला जा रहा है, इस बात की संभावना है कि अगर नरेंद्र मोदी 2024 में फिर से प्रधानमंत्री बनते हैं, तो वे संविधान को बदल देंगे और घोषणा करेंगे कि वह जब तक जीवित रहेंगे इस देश का राजा होंगे।

भाजपा का पलटवार

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भारद्वाज के दावों को “मूर्खतापूर्ण” और “बचकाना” करार दिया। उन्होंने कहा, ‘भारद्वाज को बचकाना आरोप लगाने के बजाय यह बताना चाहिए कि उनकी पार्टी उन पार्टियों और राजनीतिक नेताओं को भी गले लगाने के लिए इतनी उतावली क्यों है, जिन्हें केजरीवाल गाली देते थे और भ्रष्ट होने का आरोप लगाते थे।’