तृणमूल कांग्रेस के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का कहना है कि ममता बनर्जी भारत की प्रधानमंत्री बनीं तो उनके लिए यह बहुत सुखद अहसास देने वाला होगा। उनका कहना था कि महिला देश की राष्ट्रपति हैं। ऐसे में अगर प्रधानमंत्री भी महिला बने तो देश के लिए अच्छा रहने वाला है।

शत्रुघ्न का कहना था कि I.N.D.I.A. के पास पीएम के लिए कई चेहरे हैं। फायर ब्रांड ममता बनर्जी के साथ राहुल गांधी, आज की राजनीति के चाणक्य शरद पवार जैसे चेहरे हैं। राहुल में देश अपना भविष्य देख रहा है तो शरद पवार एक मैच्योर राजनीतिज्ञ की जीती जागती मिसाल हैं। एक्टर से नेता बने सिन्हा का कहना था कि बीजेपी के पास केवल नरेंद्र मोदी पीएम पद के लिए हैं। दूसरा कोई नेता उनकी तरफ से इस रेस में हो तो बताइए?

बोले- संसद में नहीं हुई थी फ्लाइंग किस देने जैसी कोई घटना

फ्लाइंग किस पर उनका कहना था कि वो खुद सदन में मौजूद थे। ऐसी कोई घटना उनकी आंखों के सामने से नहीं गुजरी। उनका कहना था कि स्मति ईरानी ने ऐसा आरोप क्यों लगाया वो खुद भी हतप्रभ हैं। उनका कहना था कि स्मृति भी उनकी तरह से ही एक्टिंग प्रोफेशन से हैं। हालांकि वो टीवी तक ही सीमित रहीं। उनकी तरह से फिल्मों में वो अपनी अदाकारी के जलवे नहीं बिखेर सकीं। वो उनका काफी सम्मान करते हैं। लेकिन वो अभी तक ये बात नहीं समझ पा रहे हैं कि स्मृति ने संसद में अचानक से फ्लाइंग किस का आरोप क्यों लगाया। ऐसी कोई हरकत राहुल ने की ही नहीं थी।

वाजपेयी सरकार में देश के हेल्थ मिनिस्टर थे शत्रुघ्न सिन्हा

शत्रुघ्न फिलहाल पश्चिम बंगाल से राज्यसभा सांसद हैं। इससे पहले वो बिहार के पटना साहिब से लोकसभा पहुंच चुके हैं। 2019 का चुनाव वो इस सीट से हार गए थे। बीजेपी से लगभग चार साल पहले वो नाता तोड़ चुके हैं। वाजपेयी कैबिनेट में वो भारत के हेल्थ मिनिस्टर भी रहे थे। 2014 में नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद उनका बीजेपी से मोहभंग होना तब शुरू हुआ जब उनका हाशिए पर खड़ा कर दिया गया। फिर वो बागी हो गए।