Brij Bhushan Sharan Singh News: भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता, पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने हाल ही में अपने लोकसभा टिकट रद्द होने और भविष्य की राजनीति को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मेरा कार्यकाल पूरा नहीं हुआ था। मुझे बेइज्जत करके निकाला गया।
बृजभूषण शरण सिंह ने यूपी तक को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा, “जिस लोकसभा से मैं बेइज्जत होकर निकाला गया हूं। उस लोकसभा में एक बार जाऊंगा जरूर अगर जिंदा रहा तो। मेरा कार्यकाल पूरा नहीं हुआ था। मेरी जनता ने मुझ को नहीं हराया है। एक बार जाऊंगा जरूर। ये जनता तय करेगी की कहां से जाएंगे।”
बृजभूषण शरण सिंह ने आगे कहा, “हमने देश के एक बड़े नेता के सामने 2014 में ही मैंने मना कर दिया था राजनीति से हटने के लिए कहा था। 2014 में ही रिटायरमेंट लेना चाहता था। लेकिन गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आपको लड़ना पड़ेगा। मैं 2014 में ही हटना चाहता था। ऐसा नहीं है कि मैं लोकसभा में चला जाऊंगा तो बहुत बड़ी अचीवमेंट होगी।”
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उन्नाव रेप पीड़िता ने बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह पर लगाया बड़ा आरोप
राम मंदिर के उद्घाटन में ना बुलाए जाने पर क्या बोले बृजभूषण
पूर्व सांसद ने आगे कहा कि वरिष्ठ राजनेता होने के बावजूद उन्हें मंदिर के उद्घाटन में आमंत्रित नहीं किया गया, जिसे वे व्यक्तिगत विश्वासघात मानते हैं। दूसरी बार आमंत्रित किए जाने पर उन्होंने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि वे अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं कर सकते। सिंह ने निमंत्रणों की आलोचना करते हुए कहा कि राम जन्मभूमि आंदोलन में कम योगदान देने वालों का स्वागत किया गया, जबकि विनय कटियार जैसे वास्तविक योगदानकर्ताओं को नजरअंदाज कर दिया गया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जब वे अंततः रामलल्ला के दर्शन करेंगे, तो वे एक आम श्रद्धालु के रूप में ही दर्शन करेंगे, बिना किसी विशेष पास के कतार में खड़े होंगे।
अखिलेश यादव का एहसान कभी नहीं भूलूंगा- पूर्व सांसद
अपने करियर के एक कठिन दौर को याद करते हुए बृजभूषण सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव ने उनके खिलाफ कुछ नहीं कहा। उन्होंने कहा, “मैं उनका एहसान नहीं भूलूंगा। एहसान भूलने वालों को तो नरक में भी जगह नहीं मिलती।” उन्होंने बताया कि मायावती, नीतीश कुमार और लालू यादव जैसे नेताओं ने भी नकारात्मक टिप्पणी करने से परहेज किया, लेकिन सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने समर्थन में चुप्पी साधे रखी।
ये भी पढ़ें: बृज भूषण सिंह और CM योगी के बीच तल्खी की क्या थी वजह? पूर्व सांसद ने खुद बताई पूरी कहानी
