महाराष्ट्र के पुणे कलेक्ट्रेट में प्रोबेशन आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। अब उनके ऊपर लगत तरीके से ओबीसी का लाभ लेकर नियुक्ति का आरोप लगा है। इस मामले में केंद्र ने उनके माता-पिता की वैवाहिक स्थिति को लेकर पुणे पुलिस से जानकारी मांगी है। केंद्र ने पुणे पुलिस को निर्देश दिया है कि वह विवादों में घिरीं भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की प्रशिक्षु अधिकारी पूजा खेडकर के माता-पिता की वैवाहिक स्थिति से उसे अवगत कराए। आरोप है कि पूजा ने दावा किया है कि ओबीसी नॉन-क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट हासिल करने के दौरान वे अलग हो गए थे
क्या है मामला?
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक पुणे के पुलिस आयुक्त (सीपी) अमितेश कुमार ने कहा कि कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने आईएएस पूजा खेडकर के माता-पिता से संबंधित अलगाव के दावे की जांच करने के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखा है। पूजा के पिता दिलीप खेडकर महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से क्लास-I अधिकारी के रूप में सेवानिवृत्त हुए हैं। ओबीसी कोटा लाभ के लिए निर्धारित 8 लाख रुपये की वार्षिक पैतृक आय सीमा के मद्देनजर पूजा ओबीसी नॉन-क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट हासिल नहीं कर सकती थीं।
दिलीप खेडकर ने हाल ही में वंचित बहुजन अघाड़ी के उम्मीदवार के रूप में अहमदनगर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ा था। उन्होंने 40 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित करते हुए हलफनामा दायर किया था। पुणे पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई’ से बातचीत में पुष्टि की कि केंद्र सरकार ने यह बताने को कहा है कि क्या पूजा खेडकर की मां मनोरमा और पिता दिलीप का तलाक हो गया है।
बता दें कि पूजा खेडकर उस समय चर्चा में आईं जब उन पर अपनी निजी ऑडी कार पर लाल बत्ती लगाने का मामला सामने आया। इतना ही नहीं उन पर आस-पास के लोगों को धमकाने का आरोप भी लगा। पुणे जिला कलेक्टरेट में प्रशिक्षण के दौरान ऐसी सुविधाएं और भत्तों की मांग करके ताकत और विशेषाधिकारों का दुरुपयोग करने का आरोप है, जिनकी वह हकदार नहीं थीं। इसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। यूपीएससी ने भी 2022 की परीक्षा के लिए उनकी उम्मीदवारी रद्द करने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया है और उन्हें भविष्य की परीक्षाओं में भाग लेने से रोकने पर विचार कर रहा है। इतना ही नहीं आईएएस पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को बंदूक लहराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुणे सिटी पुलिस ने बंदूक का लाइसेंस रद्द करने के लिए नोटिस जारी किया।
इनपुट-एजेंसी