IAS Kaushal Raj Sharma: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के कमिश्नर रहे उत्तर प्रदेश कैडर के 2002 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी कौशल राज शर्मा को हाल ही में लखनऊ स्थानांतरित करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सचिव नियुक्त किया गया था। वहीं, मंगलवार को केंद्र सरकार के आदेश पर उनको दिल्ली प्रतिनियुक्ति पर बुला लिया गया था। इसके बाद अब दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आदेश पर उनको दिल्ली सरकार में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। कौशल राज शर्मा को दिल्ली जल बोर्ड का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उप राज्यपाल के आदेश पर उनकी नई नियुक्ति उनकी ज्वाइनिंग करने के तहत की गई है। सूत्रों की माने तो वरिष्ठ आईएएस अधिकारी कौशल राज शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफी करीबी नौकरशाह बताए जाते हैं। इतना ही नहीं वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी काफी पसंदीदा अधिकारियों की सूची में शामिल हैं। उत्तर प्रदेश सरकार में 10 दिन पहले हुए 33 आईएएस अधिकारियों के तबादले में उनका नाम भी शामिल था। लेकिन अब कौशल राज शर्मा को उत्तर प्रदेश कैडर से 3 साल के लिए एजीएमयूटी कैडर में दिल्ली प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है। जिसके बाद उपराज्यपाल के आदेश पर उनको सीईओ दिल्ली जल बोर्ड की नई नियुक्ति दी गई है।
दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ की जिम्मेदारी इससे पहले एजीएमयूटी कैडर की 2006 बैच की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शिल्पा शिंदे संभाल रही थीं। अब उनको दिल्ली सरकार के विकास विभाग का आयुक्त एवं सचिव नियुक्त किया गया है। साथ ही कोऑपरेशन सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है जिसकी जिम्मेदारी अभी तक 1995 बैच के एजीएमयूटी कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अनिल कुमार सिंह संभालते आ रहे थे।
दुनिया ने देखी भारत की ताकत, सहम गया पाकिस्तान… ऑपरेशन सिंदूर से निकले 3 बड़े संकेत
उपराज्यपाल के आदेश पर ए के सिंह को अब प्रधान सचिव सेवाएं विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही आईएएस सिंह, पर्यावरण एवं वन विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।
गौर करने वाली बात यह है कि कौशल राज शर्मा को दिल्ली जल बोर्ड का नया सीईओ ऐसे वक्त में नियुक्त किया गया है जब दिल्ली और पंजाब के बीच पानी को लेकर तनातनी का माहौल बना हुआ है। दोनों राज्यों के बीच पानी को लेकर सियासत गरमायी हुई है। दिल्ली सरकार लगातार पंजाब सरकार पर हरियाणा को कम पानी छोड़ने का आरोप लगा रही है जिसकी वजह से दिल्ली को कम पानी मिल रहा है।
यह भी पढ़ें-
PHD छोड़ सेना में शामिल, बहन फिल्म इंडस्ट्री में… कर्नल सोफिया कुरैशी से जुड़ी 5 बातें
(जनसत्ता के लिए भूपेन्द्र पांचाल की रिपोर्ट)