PM Modi Interview: लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के कई टीवी चैनलों को इंटरव्यू दिए हैं और पीएम मोदी के इंटरव्यू देने का यह सिलसिला अभी भी जारी है। पीएम मोदी ने अब दिए इंटरव्यू में सभी सवालों के बेबाकी से जवाब दिए हैं। फिर चाहें वो देश में बेरोजगारी का मुद्दा, महंगाई का मुद्दा हो या फिर विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे ईडी और सीबीआई के दुरुपयोग का मुद्दा हो।
इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू इंडिया टीवी के वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा ने लिया है। जिसमें रजत शर्मा प्रधानमंत्री मोदी से पूछते हैं-पाकिस्तान से जरा डरके रहो, उसके पास न्यक्लियर बम हैं?
इस सवाल के जवाब में पीएम मोदी कहते हैं- ऐसा है वो ताकत मैं खुद लाहौर जाकर चेक करके आया हूं। पीएम मोदी ने कहा कि वहां पर एक रिपोर्टर रिपोर्ट कर रहा था- आहे अल्लाह तौबा, आहे अल्लाह तौबा। यह बिना वीजा कैसे आ गए। अरे वो तो मेरा ही देश था यार किसी जमाने में। बता दें, पीएम मोदी के इस इंटरव्यू की क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
पंजाब की रैली में इंडिया गठबंधन पर जमकर बरसे पीएम मोदी
वहीं पंजाब में एक जनसभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि एक तरफ मोदी सरकार है, जिसने 10 साल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि वहीं दूसरी तरफ, इंडी गठबंधन है, जो कहता है कि वो आपकी कमाई का आधा हिस्सा छीन लेगा। इंडी गठबंधन समाज को, देश को, बांटना चाहता है, लेकिन मोदी भारत को विकसित भारत बनाना चाहता है। इसलिए पंजाब के भाई-बहनों से मैं आशीर्वाद मांगने आया हूं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र रक्षा हो, आस्था और संस्कृति की रक्षा हो या फिर देश का विकास, पंजाब ने, सिख समाज ने हमेशा आगे बढ़कर काम किया है।
पीएम मोदी ने कहा कि एक तरफ आतंकवादियों को घर में घुसकर मारने का साहस है। दूसरी तरफ इंडी वाले हैं, जो आतंकवादियों के एनकाउंटर पर आंसू बहाते हैं।’
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के सामने एक तरफ भाजपा और NDA है। दूसरी तरफ भ्रष्टाचारियों का इंडी-गठबंधन है। इंडी-गठबंधन के पास ना नेता है ना नीयत है। उन्होंने कहा कि पंजाब जानता है कि उसे अपना वोट बेकार नहीं करना है और आप तो जानते हैं कि वोट उसे दीजिए जो सरकार बनाएं, वोट उसे दीजिए जो विकसित पंजाब बनाने के लिए प्रतिबद्ध हो, जो विकसित भारत बनाने का संकल्प लेकर चला हो और इसके लिए जरूरी है।