नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस ऑफ इंडिया (National Register of Citizens of India) को लेकर पूछे गए एक सवाल पर गृह मंत्री अमित शाह ने साफ कहा कि वह जवाब नहीं दे सकते। गुजारिश कर इंटरव्यू के दौरान एंकर से बोले, “आप भी जानते हैं कि मैं इस बारे में नहीं बता सकता।”

दरअसल, यह मामला सोमवार (14 अक्टूबर, 2019) का है। आज तक की ओर से एंकर राहुल कंवल ने गृह मंत्री का इंटरव्यू लिया, जिसमें उन्होंने NRC पर प्रश्न दागे। पूछा कि इसके तहत 19 लाख लोग अवैध पाए गए। हमारे स्थानीय रिपोर्टर बताते हैं कि जब तक इसकी प्रक्रिया खत्म होगी तब तक सब (अवैध भी) खुद को इसके तहत वैध साबित कर लेंगे?

शाह बोले, “NRC की पूरी प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत हो रही है। अब एनआरसी जब कभी भी होगा और उसमें जो भी कमियां होंगी, उन्हें पूरा किया जाएगा।”

आगे कंवल ने पूछा, ‘क्या यह राजनीतिक हथियार है या वाकई में कोई फायदा है भी?’ शाह ने इस सवाल पर बताया- जब हो, तब देख लेना। मैंने कहा न कि यह हमने नहीं किया है। यह सुप्रीम कोर्ट की प्रक्रिया के तहत हुआ है।

कंवल ने इसी पर टोका कि आपके प्रोसीजर और कोर्ट की प्रक्रिया में क्या फर्क होगा? शाह ने इसी पर कहा- मैं ऐसे इंटरव्यू में नहीं बता सकता। आप भी जानते हैं कि मैं नहीं बता सकता। एनआरसी की प्रक्रिया में जो कमियां रह गई हैं, उन्हें ठीक कर हम इसे बनाएंगे। मोदी सरकार का चरित्र है कि हम जो कहते हैं, वह करते हैं। हम उचित वक्त पर देश भर में इसका विस्तार करेंगे।