जन अधिकार पार्टी (JAP) के अध्यक्ष पप्पू यादव ने हिंदी न्यूज चैनल ‘Republic Bharat’ की एक टीवी डिबेट के दौरान दावा किया कि वह एक बड़े किसान के बेटे हैं और उन्हें किसानों के दर्द के बारे में मालूम है। हालांकि, इस पर Republic TV के एडिटर-इन-चीफ अर्णब गोस्वामी ने इस पर उन्हें बुरी तरह घेरा। पूछने लगे- आप तो जनवरी में शाहीन बाग वाले नेता थे। बीच में बोला हाथरस वाले हैं। फिर कहा कि चंद्रशेखर आजाद के साथ हैं…आप हैं कौन? आप वेश बदलते रहते हैं, इसे फैंसी ड्रेस कॉम्पटीशन बना दिया है, आप लोगों को भड़काते हैं कि नहीं, आपको वहां जाने की क्या जरूरत है?
यह मामला शुक्रवार का है। ‘पूछता है भारत’ शो में किसान आंदोलन के मुद्दे पर चर्चा हो रही थी। अर्णब के साथ इसमें यादव समेत कुछ और नेता व पैनलिस्ट मौजूद थे। हुआ यूं कि बिहार से ताल्लुक रखने वाले यादव अपनी बात रख रहे थे।
इसी बीच, अर्णब ने टोका और कहा- आप हट क्यों नहीं जाते। किसान अपने आप बोलेंगे, आप हवा लगाने क्यों पहुंच जाते हैं? आप तय कर लीजिए। आप शाहीन बाग भी पहुंच जाते हैं। हाथरस भी पहुंच जाते हैं। ये फैंसी ड्रेस कॉम्पटीशन चल रहा हैं। आप हैं कौन हैं, आप सीएए के विशेषज्ञ हैं या किसान नेता? बताइए…?
यादव ने इस पर जवाब दिया- मैं बहुत बड़े एक किसान नेता का बेटा हूं। बिहार ही नहीं बल्कि भारत में जो बड़े किसान नेता हैं, उनमें से जो एक से लेकर 100 में आते हैं, उनमें से मैं भी एक हूं। मैं उनका दर्द जानता हूं।
एंकर ने उन्हें पुराने आंदोलनों में उनके शामिल होने का जिक्र करते हुए पूछा- आप लोगों को भड़काते हैं कि नहीं, क्या चाहते हैं देश जल जाए, आप आग लगाऊ नेता हैं? आप हटते क्यों नहीं है। देश में शांति होती है, तब आप लोगों की नींद उड़ जाती है। कोरोना के समय में सब कुछ ठीक होता है, तब आपको दिक्कत होती है। आज मैंने आपको रंगे हाथों पकड़ लिया है। देखें, शो में आगे क्या हुआः