Jaya Kishori: कथावाचिका जया किशोरी ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया। जया किशोरी ने कहा, ‘मुझे ऐसा लगता है कि मैं अपने काम में बहुत खुश हूं। बड़े चेंज के लिए अभी तैयार नहीं हूं। शादी को लेकर अभी कोई विचार नहीं है। जब ऐसा कुछ होगा तो मैं अपने वैरिफाइड चैनल पर बता दूंगी। मैंने हमेशा कहा है कि मैं साधु, संत या साध्वी नहीं हूं। मैं आप लोगों की तरह हूं। शादी जरूर करूंगी। मुझे भगवान अच्छे लगते हैं। मैं ज्ञान बाटंने की कोशिश करती हूं।’

आपको कथा करने की प्रेरणा कब मिली?

इस सवाल के जवाब में जया किशोरी ने कहा कि मुझे यह कार्य करने की प्रेरणा बचपन से मिली थी। 15-16 साल की उम्र में मैंने कथाएं शुरू कर दीं। परिवार ने माहौल दिया। हर समस्या से लड़ने के लिए सिखाया। मेरा कहना है कि अभिभावकों को बच्चों को समझाना चाहिए और माहौल देना चाहिए। शुरूआत तो बचपन से करनी चाहिए। मेरे पैरेंट्स ने स्क्रिप्चर्स पढे, तभी उन्होंने मुझे सिखाया। आपको भी ये करना होगा।

आपकी ब्यूटी भी सोशल मीडिया पर मदद करती?

जया किशोरी ने कहा कि सबकी अपनी-अपनी नजर की बात है। अगर आपको कोई इंसान अच्छा लगता है तो उसकी पर्सनालिटी अच्छी लगती है। मुझे नहीं पता कि ये चीज कितनी मदद करती है। मेरा मानना है कि आप खुद कैसे प्रेजेंट करते हैं, ये चीज मायने रखती है। मेरी भी ये कोशिश रहती है।

समस्या से निकलने में कौन सिखाता?

जया किशोरी ने कहा कि मुझे स्क्रिप्चर्स (धर्मग्रंथ) सिखाते हैं। अच्छी चीज एक बार में समझ नहीं आती है। जिस चीज को आप तलाश रहे हैं, वो सभी आपके स्क्रिप्चर्स में मिलते हैं। लोगों को अपने धर्मग्रंथों को पढ़ना चाहिए।

जया किशोरी का स्टारडम पांच साल में तेजी से बढ़ा है?

इस सवाल के जवाब में जया किशोरी ने कहा कि मैं काफी पहले से ये काम कर रही थी। हां कह सकते हैं कि इससे मदद मिली। मगर, मैं ये सोच कर नहीं कर रही थी कि यही करना है। मेरी फेक आईडी भी काफी सारी बन गई थीं। इसके बाद मुझे सोशल मीडिया पर आना पड़ा। मेरे लिए ये एडिशनल है, इंटेंसनली नहीं। जब मैं कथा करती हूं, उस समय कभी नहीं सोचती की रील भी बन सकती है। मैं एक ही टॉपिक पर लंबे समय तक बात करती हूं। कथा के बाद रील के बारे में भी सोचती हूं।

युवाओं में दिल टूटने की समस्या पर क्या कहेंगी?

जया किशोरी ने कहा कि मेरा मानना कि हर रिश्ता एक न एक दिन धोखा देगा। ये मान कर चलो। जितनी ज्यादा उम्मीदें, उतने ज्यादा दुख।

चाहे कृष्ण कहो या राम शीर्षक पर क्या कहेंगी?

कृष्ण और राम दोनों हर जगह हमारा मार्गदर्शन करते हैं। अपने इमैजनेरी संसार में मत जिएं। जिसने दुनिया बनाई वही यहां आकर सुखी नहीं रहा तो हम कैसे रहेंगे। राम हमें सिखाते हैं मर्यादा में रहते कैसे हैं और कृष्ण सिखाते हैं कि मर्यादा में रखते कैसे हैं। ये चीज हालात पर निर्भर करती है कि कहां मर्यादा में रहना और कहां मर्यादा में रखना है।

जया किशोरी का असली नाम क्या है?

जया किशोरी का जन्म 13 अप्रैल 1995 को राजस्थान के सुजानगढ़ में हुआ था। उनका परिवार कोलकाता में रहता है। परिवार में पिता शिव शंकर शर्मा और मां सोनिया के अलावा छोटी बहन चेतना शामिल हैं। जया किशोरी का असली नाम जया शर्मा है।