Indian Space Research Organisation के वैज्ञानिक सुरेश कुमार की हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है। पुलिसिया जांच में पता चला है कि उनकी हत्या समलैंगिंक संबंधों के बदले पैसों की मांग करने वाले शख्स ने की है। कुमार ने उसे पैसे देने मना कर दिया था, जिसके बाद आरोपी ने उन्हें मौत के घाट उतार डाला।

मंगलवार (1 अक्टूबर, 2019) को साइंटिस्ट की लाश उनके हैदराबाद स्थित अपार्टमेंट से मिली थी। 56 साल के कुमार National Remote Sensing Center में टेक्निकल एक्सपर्ट थे। 20 साल से वह अपने अपार्टमेंट में अकेले रहते थे, क्योंकि उनका पूरा परिवार तमिलनाडु के चेन्नई शहर में रहता है।

वैज्ञानिक की मौत के मामले में बनी जांच टीमों ने तकनीकी और फॉरेंसिक सबूतों के आधार पर पाया कि सुरेश की हत्या के पीछे निजी पैथलॉजी लैब में कार्यरत लैब टेक्नीशियन जनगम श्रीनिवास (39) शामिल है।

मीडिया रिपोर्ट में जांच का हवाला देते हुए बताया गया कि सुरेश अकेले रहते थे और उनकी आर्थिक हालत भी कुछ खास नहीं थी। आरोपी श्रीनिवास ने इसी चीज का फायदा उठाया और कथित तौर पर खून का सैंपल लेने के बहाने उन्हें अपने ‘बहलाया-फुसलाया’।

आरोपी ने इस समलैंगिक संबंध के बदले उनसे रुपए-पैसों की उम्मीद की, लेकिन जब उसे पता लगा कि वह उन्हें रुपए नहीं दे पाएं तो श्रीनिवास ने उन्हें मारने की साजिश रच डाली। यही वजह थी कि उसने एक चाकू खरीदा और 30 सितंबर की रात साढ़े नौ बजे सुरेश के अपार्टमेंट पहुंचा जहां उन दोनों के बीच समलैंगिक शारीरिक संबंध बने।

इसी के बाद दोनों के बीच पैसों को लेकर विवाद हुआ। बहस इतनी बढ़ गई कि श्रीनिवास ने आपा खो सुरेश पर चाकू से हमला बोल लिया, जिसमें उनके सिर में गंभीर चोटें आई थीं। सुरेश का बेटा अमेरिका में सेटल है, जबकि उनकी बेटी दिल्ली में रहती है। हैदराबाद पुलिस कमिश्नर अंजनी कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा- हमने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।