जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक बोले कि जो पाकिस्तान से पूछे बिना शौचालय नहीं जाता, उससे क्या बात करनी। उनकी यह सख्त टिप्पणी अलगाववादियों को लेकर आई है। गुरुवार (25 अक्टूबर, 2018) को उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “मेरी अभी तक किसी से बात नहीं हुई है। पर हाल ही मैं कुछ पार्टियों के प्रतिनिधियों से मिला था। जहां तक हुर्रियत की बात है, तो अभी तक वे लोग पाकिस्तान से पूछे बिना शौचालय भी नहीं जाते। वे अभी तक खुद को पाकिस्तान से अलग नहीं रख पाए हैं। वे जब तक ऐसा नहीं करेंगे, उनसे किसी प्रकार की बातचीत नहीं की जाएगी।”

मलिक के मुताबिक, कश्मीर की वर्तमान परिस्थितियों के लिए पाकिस्तान असल जिम्मेदार है। सोशल मीडिया के माध्यम से कश्मीरियों के बीच जहर फैलाया जा रहा है। पाकिस्तानी फौज किसी भी हालत में नहीं चाहती है कि कश्मीर का मुद्दा हल हो। वे कश्मीरियों का अमन-चैन के साथ रहते नहीं देख सकते हैं। पाक, कश्मीर के जरिए भारत की सरकार से बांग्लादेश की हार का बदला लेना चाहता है।

बताते चलें कि जम्मू-कश्मीर में इस वक्त राज्यपाल शासन लगा हुआ है। वहीं, मलिक राज्य में जल्द से जल्द विधानसभा चुनाव करवाने के मूड में नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा है कि जून में पीडीपी-बीजेपी की सरकार गिरने के बाद उनको नहीं लगता है कि मौजूदा स्थिति में राज्य में लोकप्रिय सरकार बन सकती है।

बीते दिनों एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया था कि क्या राज्य में लोकप्रिय सरकार बन सकती है? उन्होंने कहा था- नहीं। मुझे नहीं लगता। कम से कम मैं तो किसी धांधली का हिस्सा नहीं बनूंगा। पीएम या अन्य किसी नेता से मुझे इस बाबत कोई संकेत नहीं मिला है।

दिसंबर 2020 में यहां की विधानसभा का कार्यकाल समाप्त होगा। ऐसे में राज्यपाल से सवाल हुआ कि राज्य में जल्द चुनाव हो सकते हैं? मलिक ने बताया, “मेरी इच्छा है कि राज्य में जल्द से जल्द चुनाव हों।” हालांकि, उन्होंने यह कहा कि इस मसले पर केंद्र और चुनाव आयोग ही फैसला ले सकते हैं। उनका (मलिक) काम दोहरी जिम्मेदारी (राज्यपाल और प्रशासक) निभाना है।