कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधते हुए जारी किया ‘मोहब्बत की दुकान’ वाला वीडियो

राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा का आगाज किया तो मोहब्बत की दुकान का खासा जिक्र हुआ। यात्रा के खत्म होने तक राहुल ने कई बार कहा कि वो नफरत से भरे बाजार में मोहब्बत की दुकान सजा रहे हैं। कांग्रेस ने एक वीडियो जारी कर सत्तारूढ़ बीजेपी से राहुल की लड़ाई को दर्शाया है।

कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए मंगलवार को एक एनीमेटेड वीडियो जारी किया जिसमें राहुल गांधी को सत्तारूढ़ पार्टी के नफरत के बाजार को हटाकर मोहब्बत की दुकान लगाते दर्शाया गया है। कांग्रेस ने मोहब्बत की दुकान शीर्षक से इस वीडियो को सोशल मीडिया के अपने आधिकारिक हैंडल से जारी किया। इसके बाद पार्टी के विभिन्न नेताओं ने इसे साझा किया।

रथ पर सवार दिखे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इस एक मिनट और 43 सेकेंड की अवधि वाले वीडियो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को दिखाया गया है। पीएम मोदी एक रथ पर सवाल होकर तेजी से जाते दिख रहे हैं जबकि गृह मंत्री अमित शाह इस वीडियो में उन सभी लोगों को निशाना बना रहे हैं जो उनकी विचारधारा से इत्तेफाक नहीं रखते। कांग्रेस ने दावा किया कि सत्तारूढ़ पार्टी समाज में खाई पैदा कर लोगों को बांट रही है। ये देश के लिए घातक चीज है।

कांग्रेस ने इस वीडियो के माध्यम से दर्शाया है कि भाजपा के नफरत के बाजार को हटाकर राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं। वो पीड़ित लोगों के पास जाकर उनका दुख साझा करते हैं और उनको हौसला रखने को कहते हैं। वो बीजेपी की तानाशाही के खिलाफ लड़ते दिख रहे हैं। राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्राI के दौरान कई मौकों पर यह भी कहा कि वह नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं।

गौरतलब है कि 2024 का आम चुनाव ज्यादा दूर नहीं है। बीजेपी से मुकाबले के लिए कांग्रेस एक अलग तरीके से लड़ाई की तैयारी कर रही है। इसमें राहुल गांधी को बेसहारा लोगों के साथ खड़े होते दिखाया जा रहा है। वैसे कर्नाटक में जीत के बाद कांग्रेस का हौसला पहले से काफी बढ़ा है। इसी रणनीति के तहत कांग्रेस बीजेपी के चेहरे को भयावह बताकर राहुल गांधी को मसीहा साबित करने की पुरजोर कोशिश कर रही है।