Delhi-NCR AQI Update: दिल्ली-NCR में दिवाली की आतिशबाजी के बाद मंगलवार की सुबह लोगों के लिए धुंध वाली रही है। कई जगहों पर AQI का स्तर 400 पार जा चुका है। राजधानी में हवा ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बनी हुई है। पहले से ही अनुमान लगाया गया था कि पटाखों की वजह से दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बढ़ेगा, अब आंकड़े भी इस बात की पुष्टि कर रहे हैं।

दिल्ली में इस समय AQI 454 चल रहा है, दूसरे शब्दों में कहें तो राजधानी में प्रदूषण का स्तर पूरे देश की तुलना में 2.3 गुना ज्यादा है। अगर 20 अक्टूबर से लेकर 21 अक्टूबर की सुबह तक दिल्ली के AQI को मॉनिटर किया जाए तो पता चलता है कि प्रदूषण का स्तर किस तरह से बढ़ता गया। नीचे दिए गए ग्राफिक से इसे और आसानी से समझा जा सकता है-

सोर्स: http://www.aqi.in
स्थानवायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI)
बवाना418
वज़ीरपुर408
जहांगीरपुरी404
बुराड़ी क्रॉसिंग393
शादिपुर393
अशोक विहार386
पंजाबी बाग375
आर.के. पुरम369
रोहिणी367
विवेक विहार367
सोनिया विहार359
नरेला354
नेहरू नगर354
आनंद विहार352
डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज352
दिल्ली विश्वविद्यालय (नॉर्थ कैंपस)352
दिलशाद गार्डन346
पूसा346
आईटीओ345
ओखला फेज़-2345
डीटीयू (दिल्ली तकनीकी विश्वविद्यालय)342
मथुरा रोड341
द्वारका सेक्टर-8333
अलीपुर312
सीरी फ़ोर्ट310

 AQI की ही वेबसाइट बता रही है कि इस समय दिल्ली की हवा में सांस लेना ऐसा है जैसे आप दिन में 11.1 सिगरेट पी रहे हों। दिल्ली-एनसीआर आतिशबाजी के बाद गैस चेंबर में तब्दील हो चुका है, लोग आंखों में जलन की शिकायत कर रहे हैं। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भी आतिशबाजी के बाद हालात काफी खराब हैं, आसमान में धुंध छाई हुई है और लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कतें हो रही हैं। गाजियाबाद की अलग-अलग जगहों का प्रदूषण का हाल नीचे दी गई टेबल से समझें-

स्थानवायु गुणवत्ता स्तरAQIPM2.5PM10तापमान (°C)नमी (%)
चंदर नगरख़तरनाक41526933824.845
क्रॉसिंग्स रिपब्लिकगंभीर39224028325.245
इंदिरापुरमगंभीर3772203912378
इंदिरापुरमगंभीर3481822032378
लोनी देहातगंभीर3732153402378
लोनी देहातगंभीर3822273032378
मोहन नगरगंभीर3972463502378
राजनगर एक्सटेंशनख़तरनाक4082613792378
संजय नगरगंभीर3622003312378
शालीमार गार्डनगंभीर38823427626.445
सूर्य नगरख़तरनाक4292882912378
वसुंधरागंभीर3601983492378
सोर्स: http://www.aqi.in

हर दिवाली के बाद ऐसी ही स्थिति देखने को मिलती है, इसी वजह से कई सालों से पटाखों पर प्रतिबंध भी चल रहा था, लेकिन इस साल सुप्रीम कोर्ट ने ग्रीन क्रैकर्स की अनुमति दी थी। इस समय क्योंकि प्रदूषण का स्तर ज्यादा है, दिल्ली में आरोप-प्रत्यारोप वाली राजनीति शुरू हो चुकी है। कांग्रेस रेखा सरकार पर हमलावर है और बीजेपी फर्जी नेरेटिव गढ़ने का आरोप लगा रही है।

ये भी पढ़ें- 10 साल का ट्रेंड बता रहा- दिवाली प्रदूषण में पटाखों का कितना योगदान