India vs Pakistan: भारत ने पाकिस्तानी आर्मी चीफ द्वारा कश्मीर को पाकिस्तान के ‘गले की नस’ बताने वाले दावे को खारिज करते हुए कठोर शब्दों में कहा कि वह भारतीय UT के अवैध रूप से कब्जे वाले हिस्से को खाली कर दे।

गुरुवार को मीडिया से बातचीत में MEA के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “कोई विदेशी चीज गले में कैसे अटक सकती है? यह भारत का एक UT है। पाकिस्तान के साथ इसका एकमात्र संबंध उस देश द्वारा अवैध रूप से कब्जाए गए क्षेत्रों को खाली कराना है।”

साल 2008 में 26 नवंबर को मुंबई में हुए आतंकवादी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा से अपना पल्ला झाड़ने के पाकिस्तान के प्रयासों पर जायसवाल ने कहा, “पाकिस्तान लाख कोशिश कर ले, लेकिन वैश्विक आतंकवाद के केंद्र के रूप में उसकी प्रतिष्ठा कम नहीं होगी।”

उन्होंने कहा, “राणा का प्रत्यर्पण पाकिस्तान के लिए एक चेतावनी है कि उसे मुंबई हमलों के अन्य अपराधियों को भी न्याय के कटघरे में लाना होगा, जिन्हें वह अब भी बचा रहा है।”

‘हम हिंदुओं से पूरी तरह अलग, पूर्वजों ने पाकिस्तान…’, PAK आर्मी चीफ ने किया कलमे-अल्लाह का जिक्र

कब बहाल होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा?

MEA ने गुरुवार को कहा कि कैलाश मानसरोवर यात्रा के जल्द ही दोबारा बहाल होने की उम्मीद है और इसकी तैयारियां की जा रही हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “हम शीघ्र ही कैलाश मानसरोवर यात्रा पर सार्वजनिक सूचना जारी करेंगे और यात्रा जल्द ही दोबारा शुरू होने की संभावना है।” उन्होंने कहा, “यात्रा इस वर्ष होगी और हम इसकी तैयारियां कर रहे हैं। जल्द ही जनता के लिए अधिक जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।”

वक्फ के सवाल पर MEA ने क्या कहा?

इस विषय से जुड़े सवाल पर रणधीर जायसवाल ने कहा, “वक्फ बिल के सभी तत्व भारत के आंतरिक मामले हैं। और आप जानते हैं कि वक्फ संशोधन विधेयक में कई समावेशी नीतियों का प्रस्ताव है, ताकि संशोधन विधेयक को अधिक समावेशी, अधिक प्रगतिशील बनाया जा सके, और ताकि लक्षित लाभार्थियों को अधिक लाभ मिल सके…”

साथ आएंगे बांग्लादेश – पाकिस्तान! 15 साल बाद ढाका में दिखा भारत की टेंशन बढ़ाने वाला एक और नजारा