अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है। भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी की पत्नी रोक्सना स्वामी सुप्रीम कोर्ट की वकील हैं। दोनों ने साल 1966 में शादी रचाई थी।
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक शख्स ने स्वामी से सवाल करते हुए कहा कि आपकी प्रेम कहानी से लोग ज्यादा वाकिफ नहीं हैं। मैं जानना चाहता हूं कि विवाह का प्रस्ताव किसकी तरफ से आया था। यूजर ने यह भी लिखा कि आपकी शादी उस समय की कम खर्चीली शादियों में से एक थी। आपकी शादी में महज 40 डॉलर खर्च हुए थे। एक भारतीय तमिल और पारसी की शादी अमेरिका में चीनी विधि विधान से हुई। पहले प्रपोज किसने किया था आपने या डॉ. रोक्सना ने?
इस ट्वीट पर जवाब देते हुए स्वामी ने लिखा था, मैं रोक्सना से साल 1964 में मिला था। वह मैथमैटिक्स और इकोनॉमिक्स की छात्रा थीं। मैंने उन्हें रविशंकर म्यूजिक कंसर्ट की टिकट बेचने की कोशिश की। साल 1966 में हमारी शादी हुई। एक चीनी बौद्ध ने हमारी शादी कराई जिसके एवज में उसने 40 डॉलर लिए थे। शादी के वक्त मेरी मां भी वहां मौजूद थीं।
किताब भी लिख चुकी हैं रोक्सना: स्वामी की पत्नी रोक्सना ने अपने पति के जीवन पर किताब भी लिखी है। जब उन्होंने यह किताब लिखी तो कोई भी प्रकाशक इसे प्रकाशित करने के लिए राजी नहीं हुआ। बाद में रोक्सना ने खुद ही इस किताब को प्रकाशित किया। उनकी किताब का नाम ‘इवॉल्विंग विद सुब्रमण्यम स्वामी’:अ रोलर कोस्टर राइड’ है। इस किताब में उन्होंने स्वामी के जीवन के उतार चढ़ाव का जिक्र किया है।
बता दें कि गणितज्ञ से वकील बनीं रोक्सना कई साल से सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही हैं। उन्होंने सुब्रमण्यम स्वामी की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में दायर जनहित के कई मुकदमों की पैरवी भी की है। स्वामी और रोक्सना की दो बेटियां गीतांजलि और सुहासिनी हैं।