भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री ने एक कार्यक्रम में भविष्य में उनके प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर जवाब दिया। दरअसल, उन्होंने ‘एजेंडा आजतक’ कार्यक्रम में इस सवाल पर जवाब दिया। एंकर ने पूछा कि क्या आप देश के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे। इसपर उन्होंने का कि प्रधानमंत्री पद के लिए मैं बहुत छोटा हूं। मेरी पार्टी में मुझसे बड़े कई नेता हैं। उनहोंने कहा कि पूरी पार्टी मोदी जी को सफल बनाने में जुटी हुई है।
दिल्ली और झारखंड चुनाव को लेकर अमित शाह पूरी तरह से आश्वस्त दिखे। इन राज्यों के चुनाव में बीजेपी की जीत को लेकर उन्होंने कहा कि हमारे पास सभी कप्तानों के कप्तान मोदी हैं। दिल्ली और पश्चिम बंगाल में प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी। दोनों ही राज्यों में अभी पार्टी का चेहरा तय नहीं है। सौरव गांगुली से भी कोई बात नहीं हुई है।
#Exclusive #ShahOnAajTak
Is @AmitShah in the race for PM’s post?#AgendaAajTak19
Live coverage: https://t.co/SzFPM7NDXo pic.twitter.com/BMahU9Ba4C— India Today (@IndiaToday) December 17, 2019
नागरिकता संशोधित कानून के सवाल पर उन्होंने कहा कि नागरिकता केंद्र का विषय है, राज्य का अधिकार नहीं है। किसी के कह देने से नागरिकता कानून लागू होने से नहीं रूकेगा। इस कानून से देश के अल्पसंख्यकों को रत्ती भर भी नुकसान नहीं होने वाला है।क्योंकि इस कानून से किसी की नागरिकता नहीं जाएगी बल्कि यह कानून तीन देशों से धार्मिक प्रताड़ना के कारण आए हुए अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का कानून है।