Weather Forecast Updates: उत्तर भारत को मौसम दो दिन से बदला सा नजर आ रहा है। हल्के बादल के कारण तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है। होली पर देश के कुछ राज्यों में बारिश की भी संभावना जताई गई है। इसे लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी के मुताबिक राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और पश्चिमी मध्य प्रदेश में बुधवार को आंधी और तूफान की संभावना है। इसके साथ ही ओले भी पड़ सकते हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उसके आसपास के इलाकों पर मौजूद है। इससे कारण राजस्थान से लेकर महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और गुजरात के कुछ हिस्सों में आंधी और बारिश के साथ ओले पड़ सकते हैं। मौसम विभाग ने राजस्थान और गुजरात में 7 मार्च यानी मंगलवार को भी बारिश की संभावना जताई है।

वहीं महाराष्ट्र में 9 मार्च को बारिश पड़ सकती है। इसके अलावा झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भी होली पर बादल छाए रहने की संभावना है। इन इलाकों में हल्की बारिश पड़ सकती है।

दिल्ली में कैसे रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक होली पर दिल्ली-एनसीआर का मौसम साफ रहेगा। इस दौरान धूप देखने को मिलेगी। हालांकि सुबह और शाम को हल्की ठंड देखने को मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ दिनों तक मौसम साफ रहेगा। वहीं अरुणाचल प्रदेश समेत पूर्वोत्तर राज्यों में भी गरज के साथ बौछारें देखी जा सकती हैं। मौसम विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में उत्तर पश्चिम, उत्तर और पूर्वोत्तर में अधिकतम तापमान सामान्य से 2-4 डिग्री अधिक रहा। पश्चिमी राजस्थान और गुजरात के कुछ हिस्से में ओलावृष्टि हुई।

पुणे में बारिश की संभावना

पुणे और आसपास के इलाकों में सोमवार को हल्की बारिश हुई। ऐसा ही मौसम मंगलवार सुबह रहा। मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पुणे शहर के शिवाजीनगर इलाके में 3.7mm बारिश हुआ जबकि शहर के अन्य हिस्सों में बराबर या इससे कम बारिश हुई। पिछले 48 घंटों में पुणे और उसके आसपास के इलाकों में आसमान में बादल छाए हुए हैं। अब भारतीय मौसम विभाग ने यहां अलगे दो-तीन दिनों तक बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, पुणे और आसपास के इलाके में गरज के साथ बौछारे देखने को मिल सकती है। इस दौरान बिजली और धूल के तूफान की भी भविष्यवाणी की गई है।