Holi Ramzan Prayers Today: होली और जुमे की नमाज को लेकर देश के कई इलाकों में पुलिस फोर्स अलर्ट पर है। देश में जहां एक तरफ होली की धूम है तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस फोर्स की कड़ी पहरेदारी भी है। उत्तर प्रदेश दिल्ली सहित तमाम राज्यों की पुलिस अलर्ट मोड पर है। इस बार शुक्रवार को होली है इसलिए होली और जुमा एक साथ होने की वजह से पुलिस की चुनौतियां बढ़ गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को होली की बधाई दी है। उन्होंने कामना की है कि हर्ष और उल्लास से भरा यह पावन पर्व हर किसी के जीवन में नई उमंग और ऊर्जा लेकर आए।
होली और रमजान की नमाज को लेकर दिल्ली पुलिस एक्टिव मोड पर है। दिल्ली पुलिस ने कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए शुक्रवार को अर्धसैनिक बलों के साथ-साथ 25,000 कर्मियों को राजधानी भर में तैनात किया है, क्योंकि होली का त्योहार और रमजान के महीने में शुक्रवार की नमाज एक साथ पड़ रही है।
पुलिस ने कहा कि उन्होंने 300 से अधिक संवेदनशील स्थानों की पहचान की है और ड्रोन तथा सीसीटीवी कैमरों की मदद से हर स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमने होली पर पिछले दो सालों में की गई पीसीआर कॉल का पता लगाया है और सबसे ज़्यादा संवेदनशील इलाकों की पहचान की है। इनमें से ज़्यादातर कॉल दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे के बीच की अवधि में की गई हैं। इस दौरान सतर्क गश्त की जाएगी।
अधिकारी ने कहा कि अन्य बलों के साथ-साथ दक्षिण जिले में लगभग 1,500 पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा। पुलिस ने कहा कि त्योहारों के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए हर जिले में अमन समितियों और मस्जिदों के इमामों के साथ-साथ निवासी कल्याण संघों (आरडब्ल्यूए) के साथ नियमित रूप से बैठकें की जा रही हैं।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोपहर करीब डेढ़ बजे जब रमज़ान की नमाज़ शुरू होगी, तब गश्त बढ़ा दी जाएगी। मिश्रित आबादी वाले इलाकों और जेजे क्लस्टर्स में पुलिस सतर्क रहेगी। सीएपीएफ की कंपनियां भी तैनात की जाएंगी।
दिल्ली यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जिला पुलिस की टीमें प्रमुख चौराहों पर यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली यातायात पुलिस कर्मियों के साथ संयुक्त नाकेबंदी करेंगी, जबकि शराब पीकर वाहन चलाने और लाल बत्ती तोड़ने वालों की जांच के लिए विशेष टीमें तैनात की जाएंगी। तेज गति से वाहन चलाने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए रडार गन भी तैनात की जाएंगी, जबकि अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए ड्रोन से निगरानी की जाएगी।
उत्तर प्रदेश की पुलिस ने भी होली को लेकर विशेष सुरक्षा इंतजाम किए हैं। पुलिस ने कई शहरों में फ्लैग मार्च किया है। पुलिस अफसरों ने लोगों से शांति और सौहार्द्र को बनाए रखने की अपील की है।
पिछले दिनों होली और जुमे के एक साथ होने पर तमाम नेताओं की बयानबाजियां सामने आई थी, इसे लेकर भी पुलिस प्रशासन अलर्ट है। उत्तर प्रदेश के तमाम शहरों के अलावा संभल में भी पुलिस अधिकारियों ने लोगों से बातचीत की और होली के पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। पुलिस अफसरों ने कहा है कि शहर में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए तमाम जरूरी इंतजाम किए गए हैं।
माहौल बिगाड़ने वालों को चेतावनी
इसी तरह होली के मौके पर बिहार में भी पुलिस चुस्त-दुरुस्त है। पुलिस ने स्पष्ट रूप से कहा है कि माहौल बिगाड़ने वालों पर वह सख्त कार्रवाई करेगी। पुलिस ने कहा है कि अफवाह फैलाने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। बिहार के सभी शहरों में पुलिस और प्रशासन एक्टिव है और कई जगहों पर अतिरिक्त जवान भी तैनात किए गए हैं।
संवेदनशील इलाकों में रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है तो अन्य सुरक्षा एजेंसियों की भी नजर हालात पर बनी हुई है। होली को देखते हुए पुलिस फोर्स के जवानों की 18 मार्च तक छुट्टी रद्द कर दी गई है। उपद्रवी तत्वों पर पुलिस ने विशेष नजर बनाई हुई है। पुलिस लगातार मॉनिटरिंग कर रही है और उसने चेताया है कि हुड़दंग करने वाले और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के साथ वह सख्ती से पेश आएगी।
हुड़दंग करने वालों के साथ नरमी न बरतें
उत्तराखंड, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब सहित दक्षिण के राज्यों में भी पुलिस और प्रशासन का महकमा पूरी तरह एक्टिव मोड पर है। पुलिस मुख्यालयों की ओर से तमाम जिलों के पुलिस अफसरों को स्पष्ट रूप से सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि हुड़दंग करने वालों के साथ नरमी न बरती जाए और माहौल खराब ना हो।
उत्तराखंड में तमाम अन्य जिलों की तरह उधम सिंह नगर, हरिद्वार के साथ ही देहरादून में भी पुलिस महकमा सक्रिय है। राजस्थान में राजधानी जयपुर, बीकानेर सहित तमाम शहरों और छोटे कस्बों में भी पुलिस ने कमर कस ली है। सभी जगह पर पुलिस और प्रशासन के जवान और अफसर चप्पे-चप्पे पर नजर रख रहे हैं।
तमाम राज्यों में सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट या टिप्पणी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। प्रशासन ने त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने में सहयोग देने की अपील की है।
यह भी पढ़ें-
Live: आज होली पर साल का पहला पूर्ण चंद्र ग्रहण, जानें क्या होगा आसमान में खास, पल-दर-पल की अपडेट