ब्रिटिश अखबार ‘द गार्डियन’ में लेख लिखकर मोदी सरकार को ‘हिंदू तालिबान’ बताने वाले शिल्पकार अनीश कपूर को राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार ने कल्चरल पैनल से हटा दिया है। राज्य सरकार ने दो दिन पहले ही अनीश कपूर को जवाहर कला केंद्र (JKK) की गवर्निंग बॉडी के लिए नॉमिनेट किया था। इसमें अनीश के अलावा 11 अन्य सदस्यों को भी नॉमिनेट किया गया था, लेकिन विवाद से बचने के लिए राजस्थान की टूरिज्म मिनिस्टर कृष्णेंद्र कौर ने सभी नॉमिनेशन कैंसिल एक झटके में कैंसिल कर दिए।
सूत्रों के मुताबिक, अनीश समेत सभी 12 सदस्यों का नॉमिनेशन 16 नवंबर को ही किया गया था, यानी विवादित लेख छपने के चार दिन बाद। कृष्णेंद्र कौर ने इस मुद्दे पर कहा, ‘मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। ये सभी नॉमिनेशन प्रिंसिपल सेक्रेटरी ने बिना सलाह-मशविरा लिए किए थे। बताया जा रहा है कि कौर ने नॉमिनेशन कैंसिल करने का फैसला आनन-फानन में लिया है। दरअसल, उनसे एक रिपोर्टर ने अनीश कपूर के बारे में सवाल पूछ लिया था, जिसके बाद उन्होंने नॉमिनेशन कैंसिल करने का फैसला कर लिया। दूसरी ओर JKK की डायरेक्टर जनरल पूजा सूद ने बताया कि नॉमिनेशन की लिस्ट 16 नवंबर को जारी की गई थीं, जिसे दो दिन बाद ही कैंसिल कर दिया गया। पूजा सूद ने यह भी खुलासा किया है कि कैंसिल की गई लिस्ट में राजस्थान के किसी आर्टिस्ट का नाम नहीं था।
मूलरूप से मुंबई के रहने वाले अनीश कपूर ने 12 नवंबर को ‘द गार्डियन’ में लेख लिखा था, जिसमें असहिष्णुता के मुद्दे पर मोदी सरकार बेहद कड़े शब्दों में निंदा की गई थी। उन्होंने ब्रिटिश अखबार ‘द गार्डियन’ में ‘India is being ruled by a Hindu Taliban’ शीर्षक के साथ अपने लेख में लिखा था, ‘भारत में तेजी से हिंदू तालिबान राज फैल रहा है और मोदी सरकार का रवैया काफी लचर है।’ अनीश ने पीएम मोदी पर सीधे हमला करते हुए लिखा था- हिंदू गॉड विष्णु के कई अवतार हो चुके हैं। इनमें सबसे नया अवतार नरेंद्र मोदी के रूप में हुआ है। पूरे देश में एक हाथ उठाते हुए नरेंद्र मोदी की तस्वीरें छाई हुई हैं। लेकिन इस ताकतवर छवि के कारण मोदी के नेतृत्व में हिंदुओं के दबदबे की भयावह सचाई कहीं छिप सी गई है। देश में अल्पसंख्यकों की स्वतंत्रता खतरे में पड़ गई है। अनीश ने लेख में दावा किया है कि मोदी सरकार की आर्थिक नीतियां दिखावा भर हैं। पीएम नरेंद्र मोदी अपनी खोखली नीतियों के जरिये कैमरन (ब्रिटिश पीएम डेविड कैमरन) जैसे लोगों को सब्जबाग दिखा रहे हैं, ताकि वे भारत में हो रहे मानवाधिकार हनन के मामलों पर आंखें मूंद लें। (यहां पढ़ें वो विवादित लेख)
Read Also:
लंदन में पीएम: गार्डियन में अनीश कपूर ने लिखा- भारत में हिंदू तालिबान का राज, मोदी विष्णु के अवतार
मोदी ने द इकोनॉमिस्ट में लिखा लेख, असहिष्णुता पर दिया जवाब
तत्कालीन डिप्टी हाई कमिश्नर का दावा- 2003 की ब्रिटेन यात्रा में मोदी पर लटकी थी गिरफ़्तारी की तलवार