दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर हिन्दू सेना ने एक पोस्टर लगाया है। इस पोस्टर के जरिए गांधी परिवार पर आरोप लगाया गया है कि वो हिंदुओं पर हो रहे हमलों पर चुप हैं। इस मामले में अब दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के बाहर पोस्टर लगाने के आरोप में रविवार को हिंदू सेना के सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। हिंदू सेना प्रमुख विष्णु गुप्ता ने कहा कि उनके सदस्यों ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय के बाहर पोस्टरें लगाईं हैं। जिसमें हिंदुओं पर हमलों पर कांग्रेस की ‘चुप्पी’ पर सवाल उठाया गया है। पीटीआई के अनुसार विष्णु गुप्ता ने पूछा कि देश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों पर गांधी परिवार चुप क्यों है?
विष्णु गुप्ता ने कहा- “आप, सपा और कांग्रेस द्वारा की जा रही तुष्टिकरण की इस राजनीति को हिंदू सेना बर्दाश्त नहीं करेगी। वे हिंदू त्योहारों पर हमला करने वाले सभी देशद्रोहियों की मदद कर रहे हैं। ये लोग विरोधी पक्ष के सपोर्ट में सुप्रीम कोर्ट गए। हम ऐसी राजनीति का विरोध करते हैं”।
दिल्ली पुलिस आयुक्त (नई दिल्ली) अमृता गुगुलोथ ने इस मामले को लेकर कहा कि प्राथमिकी दर्ज की गई है और आगे की जांच जारी है। पोस्टर पहले ही किसी ने हटा दिए हैं।
पिछले हफ्ते, हिंदू सेना ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के बाहर पोस्टर लगाए थे, जहां छात्रों के दो समूह रामनवमी समारोह को लेकर भिड़ गए थे। पुलिस ने इस मामले में आरोपी लोगों को गिरफ्तार किया था।
बता दें कि हिन्दू सेना ने ये पोस्टर जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर लगाए हैं। जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के दिन एक शोभायात्रा के दौरान हिंसा भड़क गई थी, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे। दो दिन बाद अतिक्रमण को लेकर एमसीडी ने अभियान चलाया जिसमें कई लोगों के घर और दुकानों को बुलडोजर से तोड़ दिया गया थ। इस मामले में विपक्ष सरकार पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाता रहा है।