अखिल भारतीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने कांग्रेस सेवादल की बुकलेट में ‘गोडसे और सावरकर के बीच शारीरिक संबंध थे’ का जिक्र होने पर राहुल गांधी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हमने यह भी सुना है कि राहुल गांधी समलैंगिक हैं। इससे पहले चक्रपाणि ने राहुल के ‘सावरकर’ के खिलाफ दिए बयान को लकर शिकायत दर्ज कराई थी।
हिंदू महासभा का पलटवार: हिंदू महासभा के प्रमुख स्वामी चक्रपाणि ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा, “ये पूर्व महासभा अध्यक्ष वीर सावरकर के खिलाफ हास्यास्पद आरोप हैं। जाहिर तौर पर हमने यह भी सुना है कि राहुल गांधी समलैंगिक हैं।” बता दें कि एमपी में कांग्रेस सेवादल (Congress Seva Dal) की ओर से बांटी गई एक किताब में दावा किया गया है कि नाथूराम गोडसे और वीर सावरकर के बीच समलैंगिक संबंध थे। बुकलेट में यह भी बताया गया है कि सावरकर ने जेल से बाहर आने के लिए अंग्रेजों से लिखित में माफी मांगी थी।
क्या है मामला: भोपाल में कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में सावरकर पर विवादित साहित्य बांटा गया था। इस साहित्य में जिसका नाम ‘वीर सावरकर, कितने वीर?’ में सावरकर को लेकर जो बातें लिखी गई हैं, उस पर अब विवाद खड़ा हो गया। इस किताब में लिखा है कि सावरकर ने बचपन में मस्जिद पर पत्थर फेंके थे और वहां की टाइल्स तोड़ी थी। यही नहीं, किताब में नाथूराम गोडसे और सावरकर के के बीच शारीरिक संबंध होने का भी दावा किया गया है।
राहुल गांधी पर कराई थी FIR: दिल्ली के कमला मार्केट थाने में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं, राहुल गांधी है’ वाले बयान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। चक्रपाणि ने कहा था कि राहुल गांधी ने देश के स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान किया है, जबकि सावरकर की तस्वीर संसद में लगाई गई है।
