जनसत्ता के सभी पाठकों को प्रातः नमस्कार। प्रस्तुत है शुक्रवार (31 अक्तूबर) के ‘जनसत्ता अखबार’ में प्रकाशित प्रमुख समाचार एवं विचार। इस दैनिक स्तम्भ का उद्देश्य है जनसत्ता के सभी पाठकों को आज के अखबार में प्रकाशित खबरों को एक जगह पेश करना। जनसत्ता ईपेपर पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक करें।
जनसत्ता के दिल्ली एडिशन के मुख्य पृष्ठ पर बड़ी खबरें यहां पर पढ़ें – इस लिंक पर करें क्लिक
आज जनसत्ता अखबार के पहले पेज की लीड खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुजफ्फरपुर दौरे और महागठबंधन पर उनके तीखे हमले को लेकर है, जिसकी हेडलाइन है — ‘कट्टा, कटुता, क्रूरता, कुशासन और करप्शन जंगलराज की पहचान।’ टॉप खबर दिल्ली दंगों के मामले में उमर खालिद और शरजील इमाम की जमानत का पुलिस द्वारा विरोध किए जाने से जुड़ी है। पुलिस ने कोर्ट में कहा है कि ‘सत्ता परिवर्तन के लिए दिल्ली में दंगों की साजिश रची गई।’ विदेश पेज से जुड़ी प्रमुख खबर दक्षिण कोरिया के बुसान में अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात की है, जिसकी हेडलाइन है — ‘अमेरिका करेगा चीन के शुल्क में कटौती, अब निगाहें भारत पर।’ इसके अलावा, पहले पेज पर न्यायमूर्ति सूर्यकांत के देश के 53वें प्रधान न्यायाधीश बनने, मुंबई के पवई इलाके में पुलिस अभियान के दौरान बंधक बनाए गए 17 बच्चों को छुड़ाने और आरोपी के मारे जाने, तथा वाराणसी नगर निगम के नए नियम पर आधारित एंकर स्टोरी — ‘जानवरों को खाना डालने या थूकने पर लगेगा 250 रुपये जुर्माना’ भी प्रमुखता से प्रकाशित की गई है।
जनसत्ता के संपादकीय पृष्ठ के लेखों को यहां पढ़ें
बिहार विधानसभा चुनाव पर खास स्टोरी विशेष पेज ‘सत्ता समर-25’ में पढ़ें
सत्ता समर-25 के पेज की लीड खबर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेताओं के सक्रिय प्रचार अभियान पर केंद्रित है। मुख्यमंत्री सहित कई वरिष्ठ नेता मैदान में उतर चुके हैं। खबर की हेडलाइन है — ‘नीतीश के गृह जिले को अजेय बनाने में जुटा राजग।’ इसी पेज की एंकर स्टोरी में चुनावी माहौल का दूसरा पहलू सामने आता है — ‘वोट मांगने पहुंचे नेताओं को करना पड़ रहा विरोध का सामना।’ वहीं, पेज पर एक अन्य रिपोर्ट में बताया गया है कि ‘धुरंधरों की लड़ाई में कई नवोदित उम्मीदवार भी जोरदार चुनौती दे रहे हैं।’ इसके साथ ही भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के बयान को प्रमुखता दी गई है, जिनके अनुसार ‘राजग के शासनकाल में बिहार अंधकार युग से निकला।’
दिल्ली-आसपास की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक
दिल्ली-आसपास के पेज की एंकर स्टोरी पीजीटी-टीजीटी भर्ती विवाद पर केंद्रित है। खबर की हेडलाइन है — ‘परीक्षा देने का वक्त आया तो नियम ही बदल दिए, अब कहां जाएं।’ पेज की लीड खबर दिल्ली सरकार के फैसले से जुड़ी है, जिसके तहत पुराने वाहनों के अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) पर एक साल की समयसीमा खत्म कर दी गई है। वहीं, नोएडा में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इक्कीस जांच केंद्र बंद हो गए हैं और फिलहाल केवल दस ही खुले हैं। नोएडा के सेक्टर-20 से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां कार पीछे करते समय चार साल के मासूम की कुचलकर मौत हो गई। इसके अलावा, पेज-3 पर दिल्ली मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण (MACT) के ‘कझावला मामले’ में दिए गए आदेश को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है, जिसके तहत अंजलि के परिवार को 36 लाख रुपये का मुआवजा देने का निर्देश दिया गया है।
देश-दुनिया की खबरों को पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक
देश-दुनिया के पेज की लीड खबर है — ‘चाबहार पर प्रतिबंधों से भारत को मिली छह महीने की छूट।’ पेज की एंकर स्टोरी में बताया गया है कि वायु प्रदूषण से वर्ष 2022 में 17 लाख से अधिक लोगों की जान गई। इसके अलावा, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि भारत ने रूस से तेल आयात में कमी की है। विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा है — ‘भारत अफगानिस्तान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए प्रतिबद्ध है।’ साथ ही मंत्रालय ने यह भी दोहराया है कि भारत परमाणु प्रौद्योगिकी के शांतिपूर्ण उपयोग को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है।
जनसत्ता के खेल पेज पर प्रकाशित खबरों को यहां पढ़ें
खेल पेज की लीड खबर मुंबई में खेले गए आईसीसी महिला एकदिवसीय सेमीफाइनल मुकाबले से जुड़ी है, जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने रहे। युवा एशियाई खेलों में भारत का प्रभावशाली प्रदर्शन जारी है — खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण और एक रजत पदक अपने नाम किया। पेज की एंकर स्टोरी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक एमसीजी मैदान पर होने वाले दूसरे टी-20 मैच से जुड़ी है। खबर की हेडलाइन है — ‘कप्तान सूर्यकुमार के फार्म में लौटने से भारत के हौसले बुलंद।’ वहीं, इंदौर में राष्ट्रीय रैंकिंग पिकलबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जबकि गर्भवती सिपाही ने भारोत्तोलन में कांस्य पदक जीतकर मिसाल कायम की है। टेनिस में प्रतिबंधित पदार्थों के इस्तेमाल के आरोप में खिलाड़ी दलविंदन सिंह को निलंबित कर दिया गया है।

