जनसत्ता के सभी पाठकों को प्रातः नमस्कार। प्रस्तुत है रविवार (16 नवंबर) के ‘जनसत्ता अखबार’ में प्रकाशित प्रमुख समाचार एवं विचार। इस दैनिक स्तम्भ का उद्देश्य है जनसत्ता के सभी पाठकों को आज के अखबार में प्रकाशित खबरों को एक जगह पेश करना। जनसत्ता ईपेपर पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक करें।

जनसत्ता के दिल्ली एडिशन के मुख्य पृष्ठ पर बड़ी खबरें यहां पर पढ़ें – इस लिंक पर करें क्लिक

जनसत्ता के पहले पेज की बड़ी खबरों में जम्मू-कश्मीर के नौगाम में विस्फोटकों की जांच के दौरान हुए धमाके, बिहार में सरकार बनाने के फ़ॉर्मूले पर शुरू हुई कवायद, लालू परिवार में कलह—जहाँ रोहिणी ने राजनीति छोड़ने के साथ-साथ परिवार से भी नाता तोड़ लिया—जैसी ख़बरें प्रमुखता से शामिल हैं।

निर्वाचन आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में बयान दिया है कि उसने पहचान के तौर पर आधार के उपयोग का ही निर्देश दिया था। इसके अलावा, बंगाल में बीएलओ ने मोर्चा खोला है और आरोप लगाया है कि “चुनाव आयोग अनुचित काम के लिए दबाव डाल रहा है”—यह ख़बर भी प्रमुखता से प्रकाशित है।

एंकर स्टोरी बिहार चुनाव पर केंद्रित है। इसकी हेडिंग है— “संदेश में 27 और रामगढ़ में 30 मत के अंतर से हुई जीत-हार”।

ग्रेटर नोएडा के दादरी में 2015 में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर मोहम्मद अखलाक की हत्या के मामले में आरोपियों पर दर्ज सभी मुकदमे वापस लेने के यूपी सरकार के ऐलान की खबर भी प्रमुख रूप से लगाई गई है।

दिल्ली और आसपास की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

राजधानी दिल्ली के पेज की लीड खबरअब ऑनलाइन होगा अग्निशमन सुरक्षा प्रमाणपत्र का नवीनीकरण’ है। इसका पोर्टल मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुरू कर दिया है। अब लोग घर बैठे आवेदन कर सकेंगे।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने शालीमार बाग में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया—यह खबर भी पेज पर प्रकाशित है। साथ ही यौन उत्पीड़न के आरोपी चैतन्यानंद द्वारा अपनी जान को खतरा बताए जाने और कोर्ट द्वारा अधिकारियों से रिपोर्ट मांगे जाने की सूचना भी शामिल है।

दिल्ली–आसपास के पेज पर बड़ी खबर प्रदूषण को लेकर है। हेडिंग है— “राजधानी के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 40 के पार”

नोएडा प्राधिकरण बोर्ड ने गेल इंडिया लिमिटेड की उस मांग को खारिज कर दिया है, जिसमें कंपनी ने सेक्टर 16A स्थित अपने संस्थागत भूखंड पर बकाया लीज रेंट के ब्याज की गणना साधारण ब्याज के आधार पर करने का अनुरोध किया था। इससे संबंधित हेडिंग है—
“गेल इंडिया को 6.5 करोड़ चक्रवृद्धि ब्याज चुकाना होगा”

इसके साथ ही ‘परमिट न मिलने से नोएडा डिपो में धूल फांक रहीं बसें’ शीर्षक से प्रकाशित खबर में बताया गया है कि परमिट प्रक्रिया दो महीनों से अटकी होने के कारण यात्री परेशान हैं।

देश और दुनिया की खबरें यहां पढ़ें

देश पेज पर बेलगावी चिड़ियाघर में दो दिनों के भीतर 28 काले हिरणों की मौत की खबर प्रमुखता से प्रकाशित है। इसके अलावा मुजफ्फरपुर में आग लगने से एक ही परिवार के पाँच लोगों की मौत और पाँच अन्य के झुलसने की सूचना भी शामिल है।

साथ ही यह खबर भी दी गई है कि इंडिगो 25 दिसंबर से नवी मुंबई हवाई अड्डे से उड़ानें शुरू करेगी। इसके अतिरिक्त अगले साल राज्यसभा में राजग के दो सदस्य बढ़ जाने की जानकारी भी पेज पर प्रकाशित है।

दुनिया पेज पर विदेशी खबरों में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा बीबीसी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के ऐलान को लीड बनाया गया है। मामला एक विवादित वृत्तचित्र के प्रसारण से जुड़ा है।

अमेरिका में ही विदेश मंत्री एस. जयशंकर द्वारा भारतीय दूतों के सम्मेलन की अध्यक्षता करने और द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करने की खबर भी शामिल है।

इसके अतिरिक्त भारत का संयुक्त राष्ट्र संगठन में सुधार का आह्वान तथा पाकिस्तान में एक पटाखा कारखाने में विस्फोट से चार लोगों की मौत की सूचना भी प्रमुखता से प्रकाशित की गई है।

जनसत्ता के खेल पेज पर प्रकाशित खबरों को यहां पढ़ें

खेल पेज पर कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम की घातक गेंदबाजी की खबर प्रमुखता से प्रकाशित है। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में सिर्फ 93 रन पर सात विकेट गंवा दिए, जिसे बड़ी ख़बर के रूप में जगह मिली है।

टेनिस में ‘स्लोवेनिया ने भारत को हराकर क्वालीफायर में प्रवेश किया’ शीर्षक के साथ मैच परिणाम को शामिल किया गया है।

शतरंज में फिडे विश्व कप से संबंधित खबर में बताया गया है कि ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं, और यह भी प्रमुखता से प्रकाशित है।

इसके अलावा विश्व मुक्केबाजी कप फाइनल्स में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा दमदार चुनौती पेश करने की खबर और क्रिकेट में आईपीएल मिनी नीलामी में केकेआर और सीएसके के बीच कड़ी होड़ की सूचना भी पेज पर लगी है।