जनसत्ता के सभी पाठकों को प्रातः नमस्कार। प्रस्तुत है बुधवार (12 नवंबर) के ‘जनसत्ता अखबार’ में प्रकाशित प्रमुख समाचार एवं विचार। इस दैनिक स्तम्भ का उद्देश्य है जनसत्ता के सभी पाठकों को आज के अखबार में प्रकाशित खबरों को एक जगह पेश करना। जनसत्ता ईपेपर पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक करें।
जनसत्ता के दिल्ली एडिशन के मुख्य पृष्ठ पर बड़ी खबरें यहां पर पढ़ें – इस लिंक पर करें क्लिक
जनसत्ता के आज के पेज पर पहली बड़ी खबर दिल्ली धमाके से जुड़ी है। शीर्षक है— ‘धमाके की जांच एनआईए के हवाले, मोदी ने कहा– दोषियों को बख्शेंगे नहीं’। इसी विषय पर एंकर स्टोरी ‘फरीदाबाद से 11 घंटे में चांदनी चौक पहुंची विस्फोट में इस्तेमाल कार’ भी प्रकाशित है। बिहार चुनाव से जुड़ी खबरें भी आज के पेज पर प्रमुखता से हैं। एग्जिट पोल से संबंधित शीर्ष खबर है— ‘बिहार में सभी नतीजा पूर्व सर्वेक्षणों में राजग सरकार’। इसके साथ ही दूसरी बड़ी खबर बिहार चुनाव के दूसरे चरण में रिकॉर्ड मतदान की है, जिसकी हेडलाइन है— ‘अब तक का सर्वाधिक 68.79 फीसद मतदान’। वहीं, ‘राजधानी दिल्ली की हवा इस साल पहली बार गंभीर श्रेणी में’ शीर्षक के साथ प्रदूषण पर खबर भी प्रमुख स्थान पर दी गई है।
जनसत्ता के संपादकीय पेज पर प्रकाशित लेख और विचार को यहां पढ़ें
इस पेज पर नियमित कॉलम ‘दुनिया मेरे आगे’ और ‘विचार’ भी प्रकाशित है।
बिहार विधानसभा चुनाव पर खास स्टोरी विशेष पेज ‘सत्ता समर-25’ में पढ़ें
‘सत्ता समर-25’ पेज पर आज की लीड खबर है — ‘महागठबंधन का हथियार बने नौकरी-वोट चोर’। इसके अलावा ‘तेरह सीटों पर अपने बने सिरदर्द, बढ़ाई धड़कन’, तेजस्वी यादव का बयान — ‘बिहार को खोखले वादे नहीं चाहिए’ और बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष शकील अहमद के पार्टी से इस्तीफे की खबर भी प्रमुखता से प्रकाशित है। एंकर स्टोरी — ‘रोजगार से लेकर कानून व्यवस्था तक पांच मुद्दों पर टिका था चुनाव’ बिहार चुनाव के मुद्दों का सार प्रस्तुत करती है।
दिल्ली और आसपास की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक
राजधानी दिल्ली के पेज पर आज की लीड खबर निठारी हत्याकांड से जुड़ी है। शीर्षक है— ‘सुप्रीम कोर्ट ने सुरेंद्र कोली को किया बरी’। इसके साथ ही बढ़ते प्रदूषण के असर पर खबर दी गई है— ‘पांचवीं तक की कक्षाएं ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से चलेंगी’। एक अन्य खबर ‘बीड़ी नहीं देने पर मारा चाकू, आरोपी पकड़ा गया’ भी पेज पर प्रमुखता से है।
दिल्ली-आसपास के पेज पर आज अधिकतर खबरें हाल के बम ब्लास्ट से जुड़ी हैं। लीड स्टोरी है— ‘पुलिस ने 13 संदिग्धों को हिरासत में लिया’। इस विषय पर साइड स्टोरीज़ हैं— ‘दहशत में गुजरा पूरा दिन, बाजारों में सन्नाटा’ और ‘आंसुओं और बेचैनी के बीच अपनों की तलाश में भटकते रहे परिजन’। वहीं एंकर स्टोरी ‘योजनाबद्ध हमले के बजाय आकस्मिक विस्फोट हो सकता है’ शीर्षक से प्रकाशित है।
देश और दुनिया की खबरें यहां पढ़ें
देश पेज पर आज की मुख्य खबर दिल्ली में केरल के छात्रों पर हुए हमले से जुड़ी है। शीर्षक है— ‘सुप्रीम कोर्ट ने कहा– हमारा देश एक है’। इसके साथ ही प्रदूषण पर खबर ‘पराली जलाने से दिल्ली की वायु गुणवत्ता में गिरावट’ और ‘सबरीमाला सोना मामले में टीडीबी के पूर्व अध्यक्ष एन. वासु गिरफ्तार’ भी प्रमुखता से प्रकाशित है।
दुनिया पेज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भूटान दौरे को प्रमुखता दी गई है। शीर्षक है— ‘ऊर्जा, संपर्क, रक्षा सहित कई क्षेत्रों में सहयोग पर की चर्चा’। इसके अलावा ‘राष्ट्रपति मुर्मू बोत्सवाना पहुंचीं, चीता स्थानांतरण मुख्य एजेंडा’, ‘ट्रंप बोले– भारत से व्यापार समझौता करने के करीब’ और ‘ब्रिटेन ने यात्रा परामर्श में किया बदलाव, नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील’ जैसी खबरें भी शामिल हैं।
जनसत्ता के खेल पेज पर प्रकाशित खबरों को यहां पढ़ें
खेल पेज पर आज की लीड खबर है— ‘दिल्ली 65 साल में पहली बार जम्मू-कश्मीर से हारी’। इसके साथ शतरंज से जुड़ी दो अहम खबरें भी हैं— ‘अर्जुन एरिगेसी फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में बरकरार’ और ‘फिडे ने क्रैमनिक के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज की’।
