दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। आज केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जनता को झांसा सिर्फ एक बार दिया जा सकता है, बार-बार नहीं और एक बार केजरीवाल ने झांसा दे दिया है।
शिवसेना के अब्दुल सत्तार के तेवर ढीले पड़े। बोले -” मैंने इस्तीफा नहीं दिया है। मैं मातोश्री में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात करने जा रहा हूं। उसके बाद जो भी फैसला सीएम द्वारा लिया जाएगा, हम उसे स्वीकार करेंगे।”
महाराष्ट्र में शिवसेना और कांग्रेस के साथ गठबंधन साझीदार एनसीपी ने शनिवार को कहा कि उद्धव ठाकरे नीत सरकार कुछ नए विभाग बनाने पर विचार कर रही है, इसलिए मंत्रियों को विभागों का बंटवारे करने में समय लग रहा है।
अमेरिका ने ईरानी कमांडर सुलेमानी के अंतिम संस्कार से पहले एक और हवाई हमला किया है। इस हमले में 6 की मौत की खबर सामने आई है। बता दे कि ईरान ने पहले ही यह घोषणा कर दिया है कि वह इस हमले का बदला जरुर लेगा।
Pakistan, Nankana Sahib Mob Attack: पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारा को सैकड़ों की भीड़ द्वारा घेरने और फिर पत्थर बरसाए जाने के मामले में केंद्र की नरेंद्र मोदी (PM Modi) सरकार ने कड़ा ऐतराज जताया है। उन्होंने PAK पीएम इमरान खान से इस मसले पर तुरंत एक्शन लेने और गुरुद्वारे की सुरक्षा पुख्ता करने के लिए कहा है। बता दें कि शुक्रवार की शाम सैकड़ों लोगों की भीड़ ने ननकाना साहिब को घेरकर, वहां पत्थरबाजी की और सिख धर्म विरोधी नारे लगाए थे। इस मसले पर US ने भी संज्ञान लिया है।
दिल्ली के सीएमअरविंद केजरीवाल ने कहा- पूर्ण राज्य का चुनाव आम आदमी पार्टी (आप) के चुनावी घोषणापत्र का हिस्सा होगा और दिल्ली के लोग केंद्र सरकार से अपील करेंगे कि दिल्ली को राज्य का दर्जा दिया जाए।
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात की
अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन आईएस से जुड़े दो आतंकवादियों के उत्तर प्रदेश में दाखिल होने की खुफिया सूचना के बाद नेपाल की सीमा से सटे जिलों को अलर्ट कर दिया गया है। बस्ती क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक आशुतोष कुमार ने रविवार को बताया कि खुफिया सूचना के तहत दो वांछित आतंकवादियों अब्दुल समद और इलियास के नेपाल भागने की फिराक में होने की बात सामने आई है। इस आशंका को देखते हुए महाराजगंज, कुशीनगर और सिद्धार्थ नगर समेत नेपाल की सीमा से सटे जिलों में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।
शिवसेना के आदित्य ठाकरे: मुझे पर्यटन और पर्यावरण के पोर्टफोलियो दिया गया हैं। हम पर्यटन के साथ महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था को मजबूत कर सकते हैं। मैं कल की बैठक के बाद कार्यालय का प्रभार लूंगा।
नागरिकता संशोधित कानून पर बीजेपी के डोर-टू-डोर कैंपेन के तहत सीएम बीएस येदियुरप्पा ने बेंगलुरु में लोगों के साथ मुलाकात कर बातचीत की, उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस मुस्लिम समुदाय के बीच भ्रम पैदा कर रही है। मैं आपको बता रहा हूं कि सीएए की वजह से एक भी मुसलमान प्रभावित नहीं होगा।'
राजस्थान के कोटा के जे के लोन अस्पताल में बच्चों के मरने की सिलसिला अभी भी जारी है। कल हुई इन तीन बच्चों की मौत के बाद दिसंबर से लेकर अब तक बच्चों की मौत का आंकड़ा 110 हो गया है। जनवरी के महज चार दिनों में दस बच्चों की मौत हो चुकी है।
भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के बारे में कुछ नहीं जानते हैं और उन्होंने इस पर उन्हें ‘10 लाइन (पंक्ति)’ बोलने की चुनौती दी। नड्डा ने असम में भाजपा के बूथ स्तरीय प्रमुखों की एक रैली में राहुल को यह चुनौती दी।
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा प्रस्तावित विभागों के आवंटन को मंजूरी दे दी है।
हिमाचल में मौसम अगले एक सप्ताह तक खराब रहने के आसार हैं। मौसम विभाग ने राज्य में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। शिमला समेत प्रदेश के अधिकतर भागों में मौसम खराब बना रहा। इससे ठंड बढ़ गई है।
शिवसेना के अब्दुल सत्तार ने महाराष्ट्र के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है इस पर संजय राउत ने कहा कि कैबिनेट में कोई मतभेद नहीं हैं। यदि कुछ मंत्री इस्तीफा देते हैं तो सामान्य रूप से इस्तीफा सीएम या राजभवन को भेज दिया जाता है, लेकिन दोनों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।
लोकसभा अध्यक्ष और कोटा से सांसद ओम बिरला ने कहा कि मैं जेके लोन अस्पताल में निधन होने वाले बच्चों के परिवारों से मिला। दुख की इस घड़ी में हम इन परिवारों के साथ खड़े हैं। मैंने राजस्थान के सीएम को दो बार लिखा है, चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सुझाव दिए हैं।
असम क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) के सचिव देवजीत सैकिया ने कल गुवाहाटी में भारत-श्रीलंका T20 पर कहा कि मोबाइल फोन और पर्स को छोड़कर, स्टेडियम के अंदर किसी अन्य वस्तु की अनुमति नहीं दी जाएगी। भोजन और पानी अंदर उपलब्ध होगा।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर पहुंची जहां उन्होंने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के बाद पुलिस की कार्रवाई से प्रभावित लोगों से मुलकात की। प्रियंका ने रुकैया परवीन नामक उस युवती से भी मुलाकात की जिसकी शादी होने वाली है। रुकैया के परिवार का आरोप है कि पुलिस उनके घर में घुसी और बहुत सारा समान ले गयी।
इंडोनेशिया में जबरदस्त बाढ़ और भूस्खलन के कारण जकार्ता और आसपास के इलाकों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 53 हो गई है और जल जमाव के कारण शनिवार को हजारों लोग अपने घरों में लौटने में असमर्थ हैं। नए साल से एक दिन पहले हुई भारी बारिश के बाद से भारी बारिश और बाढ़ के कारण राजधानी में कई इलाके जलमग्न हो गए और हजारों लोग बेघर हो गए।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने शनिवार को कहा कि जब आतंकवाद दुनिया भर में शांति के लिए खतरा बना हुआ है, तब ऐसे में महात्मा गांधी की आवश्यकता है। निशंक ने यहां प्रगति मैदान में ‘विश्व पुस्तक मेला 2020’ के उद्घाटन के मौके पर कहा, ‘‘एशिया का सबसे बड़ा पुस्तक मेला गांधी जी को याद कर रहा है। जब दुनियाभर में आतंकवाद की घटनाएं हो रही हैं... निजी हितों से भाईचारे और शांति को खतरा है, तब ऐसे में गांधी की सर्वाधिक आवश्यकता है।’’
पाकिस्तान ने शुक्रवार को उन खबरों को खारिज कर दिया जिनमें कहा गया था कि गुरुद्वारा ननकाना साहिब को खास समूह के लोगों ने अपवित्र किया। गुरुद्वारा जन्म स्थान के नाम से मशहूर गुरुद्वारा ननकाना साहिब सिख धर्म के लोगों के लिए बेहद पवित्र स्थल है क्योंकि यहां सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव का जन्म हुआ था।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार (03 जनवरी) को कहा की व्यावसायिक और आवासीय भवनों में अवैध निर्माण तथा अवैध कालोनियों के लिए एक कंपाउडिंग नीति लाई जानी चाहिए। आवास एवं शहरी विकास विभाग के प्रस्तुतीकरण की समीक्षा के दौरान योगी ने कहा कि इस विषय पर जनमत हासिल किया जाना चाहिए और उसके बाद जागरूकता अभियान के जरिए अवैध निर्माण को ध्वस्त करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों ने अवैध कालोनियों की अनुमति दी, उनकी जवाबदेही तय की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण को चिह्नित करने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई जानी चाहिए।
मध्य प्रदेश के सागर जिले में शुक्रवार (03 जनवरी) की रात एक निजी विमानन अकादमी का प्रशिक्षु विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे इसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई। जिला पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि ‘चाइम्स एकेडमी’ का विमान जब धाना हवाईपट्टी पर उतरने का प्रयास कर रहा था कि उसी समय यह नजदीक के खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने शुक्रवार (03 जनवरी) को कहा कि यदि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी सरकार फिर चुनकर आती है तो यमुना को इतना स्वच्छ बनाया जाएगा कि उसमें राष्ट्रीय राजधानी के लोग डुबकी लगा सकें। पूर्वी दिल्ली में चौथी टाउन हॉल बैठक को संबोधित करते हुए केजरीवल ने कहा कि अगले पांच साल में यमुना की सफाई आप सरकार की प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पुन: सत्ता में आने पर यमुना को इतना स्वच्छ बनाया जाएगा कि इसमें राष्ट्रीय राजधानी के लोग डुबकी लगा सकें।
सैनिकों की तैनाती से पहले इस सप्ताह ट्रंप प्रशासन ने मई से 14 हजार अतिरिक्त सैनिकों को पश्चिम एशिया भेजा है। मई में ट्रंप प्रशासन ने सार्वजनिक रूप से दावा किया था कि ईरान अमेरिकी हितों पर हमले की योजना बना रहा है।
अमेरिका के हमले में एक ईरानी जनरल के मारे जाने के बाद उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर पश्चिम एशिया में वाशिंगटन तीन हजार सैनिक और भेज रहा है। रक्षा अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अपनी पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर अधिकारियों ने उस फैसले के बारे में बताया जिसकी पेंटागन से अभी घोषणा होनी बाकी है। अधिकारियों के अनुसार ये सैनिक उत्तरी कैरोलिना के फोर्ट ब्रैग की 82वीं एयरबोर्न डिवीजन से हैं। ये सैनिक 82वीं एयरबोर्न डिवीजन के उन करीब 700 सैनिकों के अतिरिक्त होंगे जिन्हें ईरान सर्मिथत मिलिशिया के लोगों और उनके समर्थकों द्वारा बगदाग में अमेरिकी दूतावास पर हमला करने के बाद इस सप्ताह के प्रारंभ में कुवैत में तैनात किया गया था।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि हमने एक युद्ध को रोकने के लिए कल रात कार्रवाई की, न कि युद्ध शुरू करने के लिए। मेरा ईरानी लोगों के प्रति गहरा सम्मान है। हम शासन में बदलाव की नहीं चाहते हैं, हालांकि इस क्षेत्र में ईरानी शासन की आक्रामकता, छद्म लड़ाकू विमानों के उपयोग कर पड़ोसियों को अस्थिर कर रही है।