Citizenship Amendment Bill: राज्यसभा में बुधवार को सीएबी पर चर्चा में भाग लेते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि यह कहा जा रहा है कि जो इस विधेयक का विरोध कर रहा है वह देशद्रोही है और जो इसका समर्थन कर रहा है वह देशभक्त है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम लिये बिना इस विधेयक को लेकर उनके एक बयान का उल्लेख करते हुए कहा कि इस विधेयक का विरोध करने वालों को पाकिस्तान की भाषा बोलने वाला बताया जा रहा है। उन्होंने राज्यसभा की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह पाकिस्तान की असेम्बलीनहीं है। यहां जो लोग भी हैं, उन्हें भारत के नागरिकों ने चुन कर भेजा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बीजेपी संसदीयदल की बैठक में नागरिकता संशोधन बिल को लेकर बड़ा बयान दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि नागरिका संशोधन बिल का विरोध करके कुछ राजनीतिक दल पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। सरकार ने इस बिल को लाकर लाखों लोगों की जिंदगी में बदलाव की शुरुआत की है। जिसे कोई नहीं समझ सकता।
Hindi News Today, 11 December 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि वह नागरिकता संशोधन बिल का कड़ा विरोध करेंगे। हम इसके खिलाफ लड़ेंगे। कहा कि नीतीश कुमार ने इस बिल का समर्थन कर फिर बिहार के लोगों को धोखा दिया है। नीतीश कुमार बीजेपी और आरएसएस से डरते हैं।
Highlights
राज्यसभा सांसद संजय सिंह नागरिकता पर संशोधन बिल पर बोलते हुए कहा कि मैं इस विधेयक का विरोध कर रहा हूं क्योंकि यह बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान के खिलाफ है। यह संविधान की प्रस्तावना के खिलाफ है। यह महात्मा गांधी और भगत सिंह के सपनों के भारत के खिलाफ है।
समाजवादी पार्टी के सांसद जावेद अली बोले कि अगर सदन में किसी विशेष समुदाय के नाम लेने पर आपत्ति हो सकती है, लेकिन ये जो बिल आया है वो इसका उल्लंघन करता है। भारत का संविधान किसी धर्म विशेष के लिए नहीं है, ऐसे में जो भी इस देश को किसी एक धर्म का राष्ट्र बनाना चाहता है।
टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन राज्यसभा में कहा कि मैंने पढ़ा कि पीएम ने कहा कि यह सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। मैं आपको बताऊंगा कि यह कहां लिखा जाएगा, यह राष्ट्र के पिता की कब्र पर लिखा जाएगा, लेकिन कौन सा पिता राष्ट्र? जिन्ना की कब्र पर कराची में।
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने राज्यसभा में कहा कि आप जो विधेयक लाए हैं, वह भारतीय संविधान की नींव पर हमला है, यह भारत गणराज्य पर हमला है। इससे भारत की आत्मा आहत होती है। यह हमारे संविधान और लोकतंत्र के खिलाफ है।
गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल पेश करते हुए कहा कि देश भर में गलत सूचना फैलाई गई है कि यह बिल भारत के मुसलमानों के खिलाफ है। मैं यह कहते हुए लोगों से पूछना चाहता हूं कि यह बिल भारतीय मुसलमानों से कैसे संबंधित है? वे भारतीय नागरिक हैं और हमेशा रहेंगे, उनके साथ कोई भेदभाव नहीं होगा।
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नागरिकता संशोधन बिल पर का विरोध करते हुए कहा कि जेडीयू के कुछ नेता लोकसभा में पास होने के एक दिन बाद सवाल उठा रहे हैं। यह सब नाटक का हिस्सा है। जेडीयू में किसी में भी नीतीश कुमार जी के खिलाफ जाने की हिम्मत नहीं है। नीतीश जी ने सत्ता में बने रहने के लिए बिल का समर्थन करके समझौता किया है।
बीजेपी संसदीय दल की बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा है कि नागरिकता संशोधन बिल आज दोपहर 12 बजे राज्यसभा में पेश किया जाएगा, और इसे पूर्ण बहुमत के साथ सदन में पारित किया जाएगा।
नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में पुर्वोत्तर राज्यों में जबरदस्त विरोध हो रहा है। लोग सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। विरोध का असर ये है कि प्रदर्शनकारी सड़कों से गुजर रही जनता को भी नहीं बख्स रहे हैं। आज एक ऐसा ही मामला सामने आया, जब प्रदर्शनकारियों ने दो दुल्हों को कार से उतारकर जबरदस्ती पैदल चलवाया। इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने बिल के विरोध में दुल्हों से नारे भी लगवाए।
लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पास कराने के बाद आज सरकार राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल पेश करने वाली है। बिल पर चर्चा दोपहर दो बजे शुरू होगी। बहस के लिए 6 घंटे का वक्त तय किया गया है।
राज्यसभा में बुधवार दोपहर दो बजे नागरिकता संशोधन विधेयक को पेश किया जाएगा। इस विधेयक को लोकसभा ने सोमवार को पास कर दिया था। इसको लेकर कई दल विरोध जता रहे हैं।
कांग्रेस ने सभी राज्य इकाइयों से नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ बुधवार को प्रदर्शन करने को कहा है। नेताओं से कहा गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में इसका नेतृत्व करें।
लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक के पास होने पर दिल्ली के मजनू का टीला में रह रहे पाकिस्तानी शरणार्थियों ने खुशी जताई।
दिल्ली में विरोध प्रदर्शन की वजह से जीपीओ की तरफ से अशोक रोड और जयसिंह रोड की ओर यातायात बंद कर दिया गया है।
नागरिकता संशोधन विधेयक पर जनता दल (यू) के समर्थन से पार्टी में ही मतभेद उभरने लगे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बिल का समर्थन किया है, लेकिन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर इसके खिलाफ हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि विधेयक पार्टी के संविधान से मेल नहीं खाता है, लिहाजा इसका समर्थन नहीं करना चाहिए। जनता दल (यू) नेता पवन वर्मा ने भी प्रशांत किशोर की बात का समर्थन किया है।
नागरिकता संशोधन बिल पर लोकसभा में समर्थन के बाद शिवसेना नेता अरविंद सावंत ने कहा कि राष्ट्र की हित की भूमिका लेकर पार्टी खड़ी रहती है, यह किसी का एकाधिकार नहीं है।
जनता दल (यू) के समर्थन से पार्टी में ही मतभेद उभरने लगे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बिल का समर्थन किया है, लेकिन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर इसके खिलाफ हैं। उन्होंने इस पर निराशा जाहिर करते हुए कहा कि बिल लोगों से धर्म के आधार पर भेदभाव करता है। उन्होंने ट्वीट किया कि विधेयक पार्टी के संविधान से मेल नहीं खाता है, लिहाजा इसका समर्थन नहीं करना चाहि
दिल्ली उच्च न्यायालय ने अनाज मंडी में लगी आग की घटना की न्यायिक जांच कराने और सीबीआई को देने की मांग करने वाली याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने कहा कि स्थिति को संभालने के लिए अधिकारियों को पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए।
प्याज के बढ़ते दाम और लोगों को हो रही दिक्कतो को देखते हुए शिवसेना ने तत्काल कदम उठाने की मांग की है। पार्टी ने मोदी सरकार पर कीमतों पर नियंत्रण नहीं कर पाने का आरोप लगाया है।
अमेरिका के एक शीर्ष सीनेटर ने कहा कि पाकिस्तान अगर अपने यहां तालिबान को पनाह देना बंद कर दे तो कुछ हफ्तों में ही अफगानिस्तान में जारी युद्ध समाप्त हो जाएगा। सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने कहा कि अमेरिका को अफगानिस्तान में युद्ध समाप्त करने के लिए तालिबान के बजाय पाकिस्तान से बात करनी चाहिए।
अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर संघीय अमेरिकी आयोग (यूएससीआईआरएफ) ने कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक ‘‘गलत दिशा में बढ़ाया गया एक खतरनाक कदम’’ है और यदि यह भारत की संसद में पारित होता है तो भारत के गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। यूएससीआईआरएफ ने सोमवार को एक बयान में कहा कि विधेयक के लोकसभा में पारित होने से वह बेहद चिंतित है। लोकसभा ने सोमवार को नागरिकता संशोधन विधेयक (कैब) को मंजूरी दे दी, जिसमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से धार्मिक प्रताड़ना के कारण 31 दिसंबर 2014 तक भारत आए हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदायों के लोगों को भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन करने का पात्र बनाने का प्रावधान है।
मोदी सरकार लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल के पास होने पर जश्न मना रही है। वहीं, विपक्ष पूरी तरह विरोध में है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर का कहना है कि आज लोकतंत्र के लिए काला दिन है, क्योंकि संविधान से उलट इस बिल को पास किया गया। वहीं, एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस बिल का पुरजोर विरोध किया और सदन में ही इस बिल की कॉपी फाड़ दी।
नागरिकता संशोधन बिल 2019 विपक्ष के जोरदार विरोध के बावजूद सोमवार (9 दिसंबर) देर रात लोकसभा में पास हो गया। इसे मोदी सरकार की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। माना जा रहा है कि बुधवार को यह बिल राज्यसभा में पेश हो सकता है, जहां मोदी सरकार की अग्निपरीक्षा होगी। दरअसल, राज्यसभा में इस वक्त कुल 239 सदस्य हैं। अगर सदन के सभी सदस्य मतदान करते हैं तो मोदी सरकार को बहुमत के लिए 120 वोट की जरूरत होगी। वहीं, एनडीए के सहयोगी दलों की बात करें तो उनकी संभावित संख्या 114 बनती है। इनमें बीजेपी के 83, बीजेडी के 7, एआईएडीएमके के 11 और अकाली दल के 3 सदस्य शामिल हैं। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि राज्यसभा में इस बिल की राह मुश्किल हो सकती है।
जेडीयू द्वारा लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक का समर्थन किये जाने पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने सोमवार को निराशा जाहिर की। उन्होंने कहा कि विधेयक लोगों से धर्म के आधार पर भेदभाव करता है। देर रात लोकसभा में विधेयक पर मतदान होने के बाद जब वह पारित हो गया तब किशोर ने ट्वीट किया कि विधेयक पार्टी के संविधान से मेल नहीं खाता।
उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘‘जेडीयू के नागरिकता संशोधन विधेयक को समर्थन देने से निराश हुआ। यह विधेयक नागरिकता के अधिकार से धर्म के आधार पर भेदभाव करता है। यह पार्टी के संविधान से मेल नहीं खाता जिसमें धर्मनिरपेक्ष शब्द पहले पन्ने पर तीन बार आता है। पार्टी का नेतृत्व गांधी के सिद्धांतों को मानने वाला है।’’
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि कुछ मंत्रियों एवं पार्टी नेताओं को चुनाव में टिकट नहीं देने का फैसला केंद्रीय संसदीय बोर्ड का था। साथ ही उन्होंने कहा कि अक्टूबर में हुए विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार उतारे जाने के संबंध में प्रदेश भाजपा इकाई ने कोई फैसला नहीं किया। संसदीय बोर्ड, भाजपा का निर्णय लेने वाला शीर्ष निकाय है। विनोद तावड़े, चंद्रशेखर बावनकुले और प्रकाश मेहता जैसे पूर्व मंत्रियों को टिकट नहीं देने को लेकर फडणवीस की आलोचना हुई थी। कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि इस फैसले के चलते भाजपा को कई सीटों का नुकसान हुआ। भाजपा को 2014 में 122 सीटें मिली थीं जो 2019 में घट कर 105 पर आ गई।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि नागरिकता (संशोधन) विधेयक पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के प्रताड़ित गैर मुस्लिमों को सम्मान प्रदान करेगा। शाह ने लोकसभा से सोमवार रात नागरिकता (संशोधन) विधेयक पारित होने के बाद कहा कि यह विधेयक प्रताड़ना का सामना करने वालों को अपना जीवन फिर से संवारने का अवसर देगा। शाह ने कई ट्वीट करके विधेयक को वास्तविकता प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार भी व्यक्त किया।