Supreme Court, Justice Mishra, Lawyers vs Delhi Police LIVE Updates Bar Council, Delhi Police Lawyer Clash Ram Mandir Babri Masjid Dispute: फैसले से पहले अयोध्या में पूरा प्रशासनिक अमला हाई अलर्ट पर आ चुका है। केंद्र ने अयोध्या में 4000 जवान भेजे हैं। अयोध्या में पुलिस-प्रशासन के साथ ही 30 बम निरोधक दस्ते की तैनाती की गई है। ।
सुप्रीम कोर्ट में वायु प्रदूषण मामला: जस्टिस मिश्रा ने कहा कि बेहतर बुनियादी ढांचे और विकास के लिए विश्व बैंक से आने वाले फंड का क्या हो रहा है। इतना धन आ गया है, स्मार्ट सिटी की अवधारणा कहां है? सड़कों में सुधार क्यों नहीं हुआ? सुप्रीम कोर्ट ने वायु प्रदूषण मामले में कहा कि दिल्ली में अभी भी निर्माण गतिविधियां चल रही हैं प्रदूषण के स्तर को देखें। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।
Hindi News Today, 07 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
दिल्ली पुलिस और वकीलों का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल, वकीलों ने बुधवार (6 नवंबर) सुबह रोहिणी कोर्ट के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। वे नारेबाजी भी कर रहे हैं। साथ ही, आम लोगों को कोर्ट में नहीं जाने दे रहे हैं। हालांकि, बार असोसिएशन ने वकीलों से शांति बहाल करने की अपील की थी और हड़ताल खत्म करने के लिए कहा था, जिसे नजरअंदाज कर दिया गया। बता दें कि इस मामले में दिल्ली पुलिस को आईपीएस असोसिएशन का समर्थन मिला है।