हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। हिमाचल सरकार ने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना शुरू किया है। इस योजना के अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक उम्र की सभी लड़कियों को 18,000 रुपये महीने मिलेंगे।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने योजना शुरू करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, “हम आज इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना शुरू कर रहे हैं। 18 वर्ष से अधिक उम्र की सभी लड़कियों को प्रति वर्ष 18,000 रुपये मिलेंगे। यह एक महत्वाकांक्षी योजना थी और मुझे खुशी है कि हमने भ्रष्टाचार के दरवाजे बंद कर दिए और पैसा इन लड़कियों को दे दिया।”

केजरीवाल सरकार ने भी पेश किया बजट

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने भी आज बजट पेश किया है। इस दौरान सरकार ने बड़ी घोषणा की। सरकार ने हर महीने महिलाओं को उनके खाते में एक हजार रुपये हर महीने देने की बात कही है। सरकार मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना शुरू करेगी और इसके लिए बजट में दो हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इस योजना का लाभ पाने के लिए महिला लाभार्थी को दिल्ली वोटर लिस्ट में रजिस्टर्ड होना जरूरी होगा। सरकार की ओर से हर महीने 18 साल के अधिक उम्र वाली महिलाओं को उनके खाते में एक हजार रुपए दिए जाएंगे।

बजट पेश करने के दौरान दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली में रामराज्य स्थापित करेगी। आतिशी ने कहा कि सरकार इसलिए हर महीने पैसे देगी ताकि महिलाएं हर महीने अपने छोटे-मोटे खर्च पूरे कर सके।

सरकार के बजट पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल सस्ती पब्लिसिटी के चक्कर में इस तरह के राजनीतिक प्रपंच करते हैं। उन्होंने कहा कि वे शराब घोटाले में जांच का सामना करने से बच रहे हैं, और दिल्ली में राम राज्य लाने की बात कर रहे हैं। उन्हें बताना चाहिए कि क्या उनके राम राज्य में हर जगह इसी तरह शराब बांटी जाएगी?