हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद रामस्वरूप शर्मा का शव संदिग्ध हालत में बरामद किया गया है। दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू इलाके में रहने वाले रामस्वरूप शर्मा का शव आवास पर फंदे से लटका पाया गया। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की है। वहीं शर्मा की मौत के बाद आज होने वाली बीजेपी संसदीय दल की बैठक को टाल दिया गया है।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू में उनके आवास पर भाजपा सांसद राम स्वरूप शर्मा ने आत्महत्या कर ली। उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के अफसरों के मुताबिक, प्रथम दृष्टया शर्मा ने आत्महत्या की है और उनका शव घर में फंदे से लटकता हुआ मिला है। पुलिस का कहना है कि उन्हें शर्मा के स्टाफ के एक शख्स ने फोन कर मामले की जानकारी दी थी। शर्मा दिल्ली में राम मनोहर लोहिया अस्पताल के पास बने गोमती अपार्टमेंट के फ्लेट नंबर 214 में रहते थे। गोमती अपार्टमेंट में कई सांसदों के आवास हैं।

बुधवार सुबह शर्मा के कमरे का दरवाजा खटखटाने पर जब यह नहीं खुला तो घर के नौकर ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा। घटना की जानकारी के बाद दिल्ली पुलिस के तमाम अफसर, फरेंसिक टीम और स्वास्थ्य विभाग के लोग यहां पहुंच गए हैं। इस मामले में घर में मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है। वहीं सांसद के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

सांसद के कमरे से पुलिस को कई दवाइयां मिली हैं। लेकिन अभी तक किसी सुसाइड नोट की बात सामने नही आई है। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर रामस्वरूप के घर पहुंच गए हैं। थोड़ी देर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह नॉर्थ एवेन्यू में राम स्वरूप शर्मा के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचेंगे।

शर्मा की मौत पर अमित शाह ने दुख व्यक्त किया है। शाह ने ट्वीट कर लिखा “हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद श्री राम स्वरूप शर्मा जी के आकस्मिक निधन से अत्यंत व्यथित हूँ। मैं दुःख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ व दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ। ॐ शांति शांति शांति।”

वहीं शिमला विधायक सुरेश भारद्वाज ने ट्वीट कर लिखा “मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद और संघटन यात्रा के हमारे साथी रामस्वरूप शर्मा जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और शोक संतप्त परिवार को इस पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करे।”