मोहाली में रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की जीत के बाद ”आज तक” चैनल पर लाइव चैट के दौरान पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम को कथित तौर रोके जाने के मामले में नया मोड़ आ गया है। घटना के कई घंटे बाद वसीम अकरम ने चुप्पी तोड़ते हुए अपने टि्वटर अकाउंट लिखा, ‘मुंबई में जो घटना घटी, उसका निशाना मैं नहीं था। मामले को समझदारी से हैंडल कर लिया गया। आप सभी जो चिंता जाहिर की, उसके लिए शुक्रिया।’ इसके कुछ देर बाद वसीम अकरम ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के लाहौर में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए लिखा, ‘प्लीज आप सभी अपनी प्रार्थना उन लोगों के लिए कीजिए, जिन्हें इसकी जरूरत है, निर्दोष लोग लाहौर हमले में मारे गए हैं।’ इससे पहले पाकिस्तानी मीडिया ने वसीम अकरम को भारत में असहिष्णुता का ताजा शिकार बताया था। पाकिस्तानी मीडिया में चल रही अधिकतर रिपोर्ट्स में भारत की आलोचना की गई थी, लेकिन उनमें अकरम से बात तक नहीं की गई थी। (पाकिस्तानी मीडिया ने क्या कहा था यहां पढ़ें)
The incident that took place in Mumbai was not directed at me and has since been professionally dealt with. Thank you for all your concern.
— Wasim Akram (@wasimakramlive) March 28, 2016
-Please direct your prayers where they are needed, to the innocent victims of the Lahore attack.
— Wasim Akram (@wasimakramlive) March 28, 2016
वसीम अकरम रविवार को जब चैनल पर लाइव चैट कर रहे थे, तब कुछ लोगों ने उन्हें रोक दिया था। उस घटना के बाद ”आज तक” के एंकर विक्रांत गुप्ता ने कहा था कि चिंता की कोई बात नहीं है, वसीम अकरम बिल्कुल ठीक हैं। कुछ लोगों ने कैमरे को लेकर एतराज जताया था। (पूरा घटना क्रम पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Friends no need to panic. Nothing wrong with @wasimakramlive – a few people just objected to the cameras there. That’s it
— Vikrant Gupta (@vikrantgupta73) March 27, 2016
घटना का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
