UP Hathras Satsang Hadsa: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस में हुई भगदड़ की घटना में साजिश की आशंका जाहिर करते हुए इसकी न्यायिक जांच कराने का बुधवार को ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने हाथरस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सत्संग के बाद मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत के मामले की हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज की अगुवाई में न्यायिक जांच करायी जाएगी तथा इसकी अधिसूचना आज ही जारी हो जाएगी। उन्होंने घटना में साजिश की तरफ इशारा करते हुए कहा, “यह हादसा था या कोई साजिश और अगर साजिश थी तो इसमें किसका हाथ है…इन सभी पहलुओं को जानने के लिए हम न्यायिक जांच भी कराएंगे जो हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में की जाएगी।”
मामले में FIR दर्ज
हाथरस पुलिस ने इस मामले में कार्यक्रम के मुख्य सेवादार तथा उसके सहयोगियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या तथा अन्य आरोपों में मंगलवार देर रात मुकदमा दर्ज किया। हालांकि आरोपियों में बाबा भोलेनाथ का नाम शामिल नहीं है। हाथरस के सिकंदराराऊ थाने की पोरा चौकी के प्रभारी उप निरीक्षक बृजेश पांडे की तहरीर पर मंगलवार देर रात मुख्य सेवादार देवप्रकाश मधुकर और अन्य सेवादारों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। यह मुकदमा भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या), 110 (गैर इरादतन हत्या करने का प्रयास), 126 (2) (गलत तरीके से रोकना), 223 (लोक सेवक द्वारा जारी आदेश की अवज्ञा), 238 (साक्ष्यों को मिटाना) के तहत दर्ज किया गया है। हाथरस में भगदड़ की घटना से जुड़ी तमाम अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जनसत्ता डॉट कॉम के साथ
Hathras Satsang: बदायूं से आए सुरेश ने बताया कि वो अपने परिवार के सदस्यों के साथ हाथरस आए थे। उन्होंने बताया कि उनके बड़े भाई की पुत्र वधु नहीं मिल रह रही है। हमें मालूम चला है कि कई लोग लापता है।
Hathras Satsang: हाथरस के जिलाधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि इसकी अनुमति एसडीएम साहब द्वारा दी गयी थी और यह निजी आयोजन था जिसमें सुरक्षा और कानून-व्यवस्था के लिए सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी थी लेकिन अंदर की व्यवस्था उनके द्वारा (आयोजकों) की जानी थी। उन्होंने कहा कि इस संबंध मे उच्च स्तर पर एक जांच समिति गठित की गयी है और जांच में सब चीजें स्पष्ट हो जाएंगी।
Hathras Satsang: हाथरस के जिलाधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि सिकंदराराऊ में ‘भोले बाबा’ का समागम हो रहा था और जब समागम का अंत हो रहा था तब उमस काफी थी, ऐसे में लोगों के बाहर निकलते समय भगदड़ मच गयी। मरने वालों की संख्या पूछे जाने पर जिलाधिकारी कुमार ने कहा कि अभी घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है और प्रशासन की प्राथमिकता घायलों का समुचित उपचार कराना और मृतकों के परिवारों को प्रशासनिक सहायता पहुंचाना है।
Hathras Satsang: एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना पुलराई गांव में सत्संग में हुई, जिसमें शामिल होने के लिये बड़ी संख्या में लोग आए थे। हाथरस के जिलाधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि इस घटना में अब तक 50 से 60 लोगों की मौत हो जाने की जानकारी है।
Hathras Satsang: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा – जनपद हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों के युद्ध स्तर पर संचालन और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं।
उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी जी, श्री संदीप सिंह जी घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं तथा प्रदेश के मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक को घटना स्थल पर पहुंचने हेतु निर्देशित किया है। ADG, आगरा और कमिश्नर, अलीगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश भी दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
Hathras Satsang: पीएम नरेंद्र मोदी ने हाथरस हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की है। उन्होंने कहा – उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए दुखद हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से बात की। यूपी सरकार सभी पीड़ितों की हरसंभव सहायता में जुटी हुई है। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने इसमें अपने प्रियजनों को खोया है। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
Hathras Satsang: मैनपुरी सांसद डिंपल यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और घायलों को तुरंत मदद पहुंचानी चाहिए। इसकी जांच होनी चाहिए कि यह हादसा क्यों हुआ और यह भगदड़ क्यों मची, यह पूरी तरह से प्रशासन की जिम्मेदारी थी। यह सरकार और प्रशासन की जिम्मेदारी थी, वहां एंबुलेंस मौजूद होनी चाहिए थी.
Hathras Satsang: हाथरस हादसे पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “सरकार को संवेदनशीलता के साथ लोगों की मदद करनी चाहिए। मैं उन सभी परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है।”
Hathras Satsang: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने बताया- भगदड़ की वजह से लोगों की मौत हुई है। मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा और घायलों का मुफ्त इलाज कराया जाएगा। एडीजी जोन और कमिश्नर की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है, उनकी जांच चल रही है।
Hathras Satsang: हाथरस भगदड़ की घटना पर एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- “हाथरस में हुई घटना दुखद है। इस बात की उचित जांच होनी चाहिए कि घटना कैसे हुई और राज्य सरकार भीड़ को कुशलतापूर्वक कैसे प्रबंधित नहीं कर सकी। मुझे उम्मीद है कि घायलों को उचित उपचार दिया जाएगा.
Hathras Satsang: हाथरस भगदड़ पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा- प्रधानमंत्री ने सूचना मिलते ही घटना के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। यह एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।
अखिलेश यादव ने कहा- हमें यह जानकारी तब मिली जब हम संसद में थे। सवाल यह है कि जब ऐसी घटना हुई तो सरकार क्या कर रही थी? इतने लोगों की जान चली गई। यह दुखद है कि अगर सरकार को पता था कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग जुटेंगे तो उन्होंने लोगों की सुरक्षा के लिए क्या किया?…इसके लिए सरकार जिम्मेदार है। मृतकों के परिजनों को मदद दी जानी चाहिए। मुझे उम्मीद है कि सरकार घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराएगी.
Hathras Satsang: भोले बाबा के नाम से विख्यात बाबा पश्चिमी यूपी में काफी लोकप्रिय हैं। इनका सत्संग सुनने के लिए आसपास के राज्यों से भी लोग आते हैं और लाखों की संख्या में उनके अनुयायी हैं। भोले बाबा के नाम से प्रसिद्ध संत का असली नाम सूरजपाल है और उन्हें लोग हरि भोले बाबा के नाम से जानते हैं। भोले बाबा कासगंज के पटियाली गांव के रहने वाले हैं और वहीं पर उन्होंने अपना एक आश्रम बनाया हुआ है।
Hathras Satsang: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक सत्संग समारोह के दौरान भगदड मचने की घटना में लोगों की मौत पर दुख जताते हुए पीड़ितों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। पीएम नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से भी बात की है।
Hathras Satsang: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भगदड़ की घटना में लोगों की हुई मौत को ‘हृदय विदारक’ बताया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। मुर्मू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा,‘‘उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हुए हादसे में महिलाओं और बच्चों सहित कई श्रद्धालुओं की मौत की खबर हृदय विदारक है। मैं उन लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं, जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को खो दिया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।’’
