Tosham, Tohana, Ateli Election/Chunav Result 2024 (टोहना, तोशाम, अटेली विधानसभा चुनाव परिणाम 2024): हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 90 सीटों पर वोटिंग के बाद आज आए नतीजों में बीजेपी ने एक बार फिर बहुमत हासिल कर लिया है। इसके साथ ही तीसरी बार राज्य में बीजेपी के सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है। महत्वपूर्ण सीटों की बात करें तो कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आई श्रुति चौधरी ने तोशाम सीट अपने नाम कर ली है, जबकि टोहना सीट कांग्रेस प्रत्याशी परमवीर सिंह ने जीत ली है। वहीं अटेली विधानसभा सीट की बात करें यहां से बीजेपी प्रत्याशी आरती सिंह राव आगे चल रही हैं और उनका जीतना तय ही माना जा रहा है।

Haryana Elections 2024 Results

तोशाम सीट पर बीजेपी प्रत्याशी श्रुति चौधरी की राजनीतिक साख दांव पर थी और उन्होंने अपनी सियासी ताकत दिखाई है। उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी और चौधरी बंसीलाल के बेटे अनिरुद्ध चौधरी को हराया है। वहीं राव इंद्रजीत सिंह की बेटी ने अटेली सीट से कांग्रेस आरती सिंह राव ने अपनी राजनीतिक ताकत दिखाई है। बात टोहना की करें तो यह सीट कांग्रेस ने अपने नाम की है और परमवीर सिंह ने दस हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों के पल-पल की अपडेट के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

Live Updates
09:50 (IST) 8 Oct 2024
Haryana Chunav Result 2024 LIVE: तोशाम सीट से बीजेपी की श्रुति चौधरी आगे

तोशाम सीट से बीजेपी की श्रुति चौधरी अब कांग्रेस प्रत्याशी अनिरुद्ध चौधरी से 1042 वोटों से आगे चल रही हैं। उनके पहले पीछे होने की खबर आई थीं। फिलहाल वह बढ़त बनाए हुए हैं।

09:39 (IST) 8 Oct 2024
Haryana Chunav Result 2024 LIVE: तोशाम विधानसभा सीट पर पिछड़ीं श्रुति चौधरी पिछड़ीं

तोशाम विधानसभा सीट से पहले राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आईं श्रुति चौधरी पिछड़ती नजर आ रही है। तोशाम से कांग्रेस के अनिरुद्ध चौधरी आगे चल रहे हैं।

09:18 (IST) 8 Oct 2024
Haryana Election Results 2024 Live: अटेली से कांग्रेस के प्रत्याशी आगे

अटेली विधानसभा सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी अनिका यादव आगे चल रही हैं, जबकि दूसरे नंबर पर बीजेपी रही थी।

09:02 (IST) 8 Oct 2024
Haryana Election Results 2024 Live: टोहना से कांग्रेस के परमवीर सिंह आगे

टोहना से कांग्रेस प्रत्याशी परमवीर सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी बबली के खिलाफ शुरुआती रुझानों में बढ़त बना ली है।

08:49 (IST) 8 Oct 2024
Haryana Election Results 2024 Live: बीजेपी नेता बोले – हम हरियाणा में तीसरी बार बनाएंगे सरकार

बीजेपी नेता और प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा है कि मुझे लगता है कि नतीजे जो भी हों, यह स्पष्ट है कि यह EVM, चुनाव आयोग और भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं की जीत है। मुझे उम्मीद है कि जो लोग एग्जिट पोल देखकर जश्न मना रहे थे, वे सटीक पोल देखने के बाद EVM को दोष नहीं देंगे। हरियाणा में हमारी सरकार दो बार बनी है और तीसरी बार भी बनने जा रही है। दोनों जगह बीजेपी स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है, इससे पता चलता है कि लोगों ने भाजपा के काम पर कितना भरोसा जताया है।

08:40 (IST) 8 Oct 2024
Haryana Election Results 2024 Live: हरियाणा में कांग्रेस की बल्ले-बल्ले

कांग्रेस 33 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी 20 सीटों पर है। जेजेपी के खाते में का फिलहाल खाता नहीं खुला है जबकि अन्य के खाते में 5 सीटें आगे चल रही है।

08:30 (IST) 8 Oct 2024
Haryana Election Results 2024 Live: कांग्रेस दफ्तर के बाहर जुटी कार्यकर्ताओं की भीड़

हरियाणा और जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है। इस बीच दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के दफ्तर के बाहर कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जुटने लगी है।

08:14 (IST) 8 Oct 2024
Haryana Election Results 2024 Live: 15 सीटों पर सिमट जाएगी बीजेपी – आदित्य सुरजेवाला

कैथल से कांग्रेस उम्मीदवार आदित्य सुरजेवाला ने कहा है कि हम करीब 60 सीटें जीतेंगे और बीजेपी 15 सीटों पर सिमट जाएगी, कोई भी अन्य पार्टी कोई भी सीट नहीं जीत पाएगी। हमने 7 वादे पूरे किए हैं और इसने लोगों के दिलों को छू लिया है। भाजपा की वजह से महंगाई इतनी बढ़ गई है कि घर चलाना मुश्किल हो गया है।

08:06 (IST) 8 Oct 2024
Haryana Election Results 2024 Live: शुरू हुई वोटिंग की गिनती

हरियाणा की सभी 90 विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है, जल्द ही रुझान आने लगेंगे। पहले पोस्टल बैलेट्स की गिनती के रुझान आएंगे जिसके बाद ईवीएम की पेटियां खोली जाएंगी।

07:47 (IST) 8 Oct 2024
Haryana Election Results 2024 Live: अटेली सीट पर सीताराम यादव ने खिलाया था कमल

अटेली विधानसभा सीट से पिछले चुनावों में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। पार्टी उस चुनाव में सीताराम यादव पर भरोसा जताया था, जिन्होंने पार्टी को जीत भी दिलाई थी। दूसरे नंबर पर बीएसपी प्रत्याशी अतर लाल रहे थे। अटेली बीजेपी के लिए एक मजबूत सियासी किला माना जाता है।

07:46 (IST) 8 Oct 2024
Haryana Election Results 2024 Live: अटेली में बीजेपी ने दर्ज की थी जीत

अटेली विधानसभा सीट से पिछले चुनावों में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। पार्टी उस चुनाव में सीताराम यादव पर भरोसा जताया था, जिन्होंने पार्टी को जीत भी दिलाई थी। दूसरे नंबर पर बीएसपी प्रत्याशी अतर लाल रहे थे। अटेली बीजेपी के लिए एक मजबूत सियासी किला माना जाता है।

07:39 (IST) 8 Oct 2024
Haryana Election Results 2024 Live: तोशाम सीट पर किरण चौधरी ने दर्ज की थी जीत

तोशाम सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी किरण चौधरी ने 2019 में जीत दर्ज की थी औऱ दूसरे नंबर पर बीजेपी रही थी। वहीं जेजेपी प्रत्याशी सीताराम रहे थे।

07:36 (IST) 8 Oct 2024
Haryana Election Results 2024 Live: टोहना सीट पर जेजेपी ने दर्ज की थी जीत

टोहना सीट पर 2019 में जेजेपी नेता देंवेंद्र बबली ने जीत दर्ज की थी, जबकि दूसरे नंबर पर उस वक्त के बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला रहे थे। इस बार बबली बीजेपी में शामिल हो गए हैं और बीजेपी की तरफ से चुनावी मैदान में है।

07:23 (IST) 8 Oct 2024
Haryana Election Results 2024 Live: लोकसभा में चुनाव परिणामों ने कांग्रेस की कराई थी वापसी

हरियाणा चुनाव में इस बार मुख्य मुकाबला BJP और कांग्रेस के बीच है। बीजेपी दस साल से राज्य की सत्ता पर काबिज है उसके सामने सत्ता बचाने की चुनौती है। वहीं कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 5 सीट जीती थी। ऐसे में आज आने वाले चुनाव नतीजे काफी दिलचस्प हो सकते हैं।