देशभर में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फ़ैल रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी कोरोना पॉजिटिव हो गए। राहुल गांधी के कोरोना पॉजिटिव होने पर हरियाणा सरकार में मंत्री और भाजपा नेता अनिल विज ने निशाना साधा है। अनिल विज ने कहा कि अगर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दिल्ली में बेड नहीं मिलता है तो वह हरियाणा आ जाएं. यहां उनका बेहतर इलाज होगा।
मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी कोरोना संक्रमित हो गए। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि कोरोना के हल्के लक्षण सामने के बाद वे भी कोविड पॉजिटिव हो गए हैं। साथ ही उन्होंने लिखा है कि जो लोग उनके संपर्क में आए हैं वे अपना जांच करवा लें और अपना ध्यान रखें। राहुल गांधी के कोरोना संक्रमित होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उनके जल्दी ठीक होने की कामना की है।
The day COVID started, Rahul Gandhi has been passing various statements. Now he has tested positive for #COVID19 . If he finds difficulty in getting space in Delhi, he can come to Haryana. We will give him better treatment: State Health Minister Anil Vij pic.twitter.com/Pa5jTxYzlW
— ANI (@ANI) April 20, 2021
हालांकि भाजपा के नेता राहुल गांधी के कोरोना संक्रमित होने पर भी तंज कसने से नहीं चूके। हरियाणा सरकार में मंत्री और भाजपा नेता अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी कोरोना को लेकर तरह तरह के बयान देते रहे हैं। अब वे कोरोना संक्रमित हो गए हैं। अगर उनको दिल्ली में जगह न मिले तो मैं हरियाणा में इलाज कराने को तैयार हूं। वे प्रचारित करते रहे हैं कि दिल्ली में बेड की कमी है। हम उनका बेहतर इलाज कराएंगे।
बता दें कि हरियाणा में लॉकडाउन लगने की संभावनाओं पर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि फ़िलहाल हरियाणा में लॉकडाउन नहीं लगेगा। उन्होंने कहा कि हमारे पास ना तो दवाइयों की कमी है और ना ही ऑक्सीजन की कमी है। इसलिए लॉकडाउन लगाने का कोई विचार नहीं है। इसके अलावा अनिल विज ने यह भी कहा कि प्रदर्शन कर रहे किसानों को भी कोरोना का टीका लगाया जाएगा।
पिछले 24 घंटे में हरियाणा में कोरोना के 6,842 नए मामले सामने आए, जिसके बाद प्रदेश में कुल मामलों की संख्या 363,813 हो गई। वहीं पिछले 24 घंटे में 33 लोगों की जान इस महामारी की वजह से चली गई। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 3,448 हो गया। साथ ही पिछले 24 घंटे में 2,209 लोग ठीक हुए। जिसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 315,002 हो गई. राज्य में अब कुल एक्टिव मामले 45,363 है।