हरियाणा के रोहतक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए तैनात एक पुलिसकर्मी की एक फ्लैट में हत्या कर दी गई। पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने पीटीआई-भाषा से कहा कि ऐसा लगता है कि हेड कांस्टेबल प्रदीप की शनिवार रात को किसी से लड़ाई हुई थी। उस शख्स ने प्रदीप के सिर पर बोतल मार दी। उन्होंने बताया कि मौका-ए-वारदात से नमूनों को इकट्ठा करने के लिए फॉरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया गया है और तथ्यों का पता लगाया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि वे हत्यारोपी की पहचान करने में जुटे हुए हैं।प्रधानमंत्री की चुनावी रैली के मद्देनजर रोहतक में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है। मोदी ने ‘विजय संकल्प ’ रैली से विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के चुनाव प्रचार की शुरुआत की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि राजग सरकार के दूसरे कार्यकाल के शुरुआती 100 दिन देश में ‘‘विकास, विश्वास और बड़ी चुनौतियों’’ के रहे हैं।
यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि सरकार ने इस अवधि के दौरान कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जिनमें कृषि क्षेत्र और राष्ट्रीय सुरक्षा के संबंध में लिए गए फैसले शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 100 दिनों में जो भी बड़े फैसले लिए गए उनके पीछे प्रेरणा देश के 130 करोड़ लोग थे।’’ मोदी ने कहा कि हाल के संसद सत्र के दौरान कई विधेयक पारित किए गए और जितना काम किया गया वह पिछले 60 वर्षों में किसी भी संसद सत्र में नहीं किया गया। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं रिकॉर्ड काम करने के लिए सभी दलों का शुक्रिया अदा करता हूं।’’