हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव के नतीजे आ गए हैं। एक तरफ हरियाणा में बीजेपी ने अप्रत्याशित जीत दर्ज की है तो वहीं कांग्रेस-एनसी के गठबंधन को जम्मू-कश्मीर में बहुमत हासिल हुआ है। अब इन चुनावी नतीजों के बाद हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में सियासत तेज हो गई है। कहीं जश्न का माहौल है तो कहीं आत्ममंथन का दौर चल रहा है। यहां जानिए दोनों ही चुनावी राज्यों की हर अपडेट
कांग्रेस ने हरियाणा चुनाव के नतीजों के बाद ईवीएम पर फिर सवाल उठाए, बैट्री का जिक्र कर दिया। अब चुनाव आयोग ने इस पर आपत्ति जता दी है। जोर देकर कहा गया है कि इसे प्रकार के बयानों को अभिव्यक्ति की आजादी नहीं कहा जा सकता। आयोग की तरफ से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को चिट्ठी लिखी गई है, तर्क दिया गया है कि पार्टी अध्यक्ष की राय ही मायने रखती है।
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों का तहे दिल से शुक्रिया - प्रदेश में INDIA की जीत संविधान की जीत है, लोकतांत्रिक स्वाभिमान की जीत है। हम हरियाणा के अप्रत्याशित नतीजों का विश्लेषण कर रहे हैं। अनेक विधानसभा क्षेत्रों से आ रही शिकायतों से चुनाव आयोग को सूचित करेंगे।
पीएम मोदी ने हरियाणा जीत के बाद नायब सिंह सैनी से मुलाकात की। उस मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की और विधानसभा चुनावों में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के लिए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। मुझे विश्वास है कि विकसित भारत के संकल्प में हरियाणा की भूमिका और भी महत्वपूर्ण होने जा रही है।
CPI महासचिव डी. राजा ने हरियाणा में मिली हार पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा हरियाणा में फिर से सरकार बनाने में सफल रही। इसका कारण था कि INDIA गठबंधन सही से सीटों का बटवारा नहीं कर पाया। एक साथ कैंपेन नहीं हुई। अगर ऐसा होता तो हरियाणा में नतीजे अलग होते।
जम्मू कश्मीर की इंद्रवल सीट पर बड़ा खेल देखने को मिला है। निर्दलीय चुनाव जीतने वाले प्यार लाल जल्द ही नेशनल कॉन्फ्रेंस का दामन थाम सकते हैं। अगर ऐसा हो जाता है तो विधानसभा में एनसी के तीन हिंदू विधायक हो जाएंगे।
नायब सिंह सैनी दिल्ली पहुंच चुके हैं, वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाले हैं। माना जा रहा है कि हरियाणा जीत के बाद उनकी तरफ से हाईकमान के तमाम नेताओं से मिला जाएगा। पीएम पहले ही सैनी को जीत की बधाई दे चुके हैं।