हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। बीजेपी 48 सीटों पर आगे चल रही है। इस बीच कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और दलित चेहरा कुमारी सैलजा ने बड़ा बयान दिया है। कुमारी सैलजा ने कहा कि हमसे कहां चूक हुई या भाजपा ने कोई खेल किया, इस पर हम मंथन करेंगे कि क्यों नहीं जीत पाए।
मैं चुनाव लड़ना चाहती थी- सैलजा
सैलजा ने कहा कि अंतिम नतीजे के बाद हम कारणों पर बात करेंगे। उन्होंने कहा कि कहां हम 60 की बात कर रहे थे और कहां आप 40 भी नहीं पहुंच रहे हैं। कुमारी सैलजा ने कहा कि सच में मैं चुनाव लड़ना चाहती थी। बता दें कि चुनाव के पहले कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया कहा करते थे कि किसी भी सांसद ने चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं जताई है। लेकिन कुमारी सैलजा ने आजतक चैनल से बात करते हुए स्पष्ट कर दिया कि वह चुनाव लड़ना चाहती थीं।
अगर हम दोपहर 2:30 बजे तक के रुझानों पर नजर डालें तो बीजेपी 48 सीटों पर हरियाणा में आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस पार्टी 37 सीटों पर आगे चल रही है। अगर यही नतीजों में तब्दील होते हैं तो बीजेपी हरियाणा में लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगी। ऐसा पहली बार होगा आजादी के बाद कि कोई एक दल हरियाणा में लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगी।
Haryana Election Result: जीत के बाद विनेश फोगाट की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?
भाजपा खेमे में अब जश्न भी शुरू हो गया तो वहीं कांग्रेस के खेमे में निराशा छा गई है। सुबह जब रुझानों की शुरुआत हुई थी तब कांग्रेस 60 को क्रॉस कर गई थी। लेकिन बाद में बड़ा उलटफेर हुआ और बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया। कांग्रेस के लिए अच्छी बात यह है कि उसकी स्टार उम्मीदवार विनेश फोगाट ने जुलाना विधानसभा सीट से जीत हासिल की है। जुलाना विधानसभा सीट पर कांग्रेस को 15 साल बाद जीत मिली है।
हार मानने को तैयार नहीं हुड्डा
हालांकि अभी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा हार मानने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि आखिरी गोल हम ही करेंगे। कई जगहों पर काउंटिंग रुकी हुई है और काउंटिंग धीरे हो रही है।