Haryana Vidhan Sabha Election/Chunav Results 2019: हरियाणा विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में किसी भी दल को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा। रुझानों में राज्य की कुल 90 सीटों में से बीजेपी 41, कांग्रेस 29, जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) 11 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं 9 सीटों अन्य के खाते में जाती दिख रही है। रुझानों में बीजेपी सरकार के पांच मंत्री पीछे चल रहे हैं। जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला फिलहाल राज्य में किंगमेकर की भूमिका में नजर आ रहे हैं। रुझानों में सामने आए आंकड़ों से जेजेपी ने बीजेपी का खेल बिगाड़ दिया है। जेजेपी ने प्रदेश की सभी 90 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे।

यहां देखें LIVE नतीजेहरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम 2019 | महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम 2019

इस बीच बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने जेजेपी से संपर्क साध कर उन्हें उप-मुख्यमंत्री पद ऑफर किया है। अगर ऐसा होता है तो बीजेपी का सत्ता से बाहर होने का रास्ता साफ दिखाई दे रहा है। वहीं खबर यह भी है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को बीजेपी आलाकमान ने मंथन के लिए दिल्ली बुलाया है।

हरियाण कांग्रेस में भी हलचल तेज है। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र सिंह हुड्डा से बातचीत की है। बताया जा रहा कि सोनिया ने हुड्डा से कहा है कि दुष्यंत को सीएम बनाना है या नहीं वे खुद ही इस पर विचार करें। हुड्डा को हरियाणा इस फर फैसला लेने की छूट दे दी गई है। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी भी जेजेपी को अपने पाले में करना चाह रही है। बीजेपी ने अपने सभी प्रवक्ताओं से कहा है कि वह टीवी डिबेट में जेजेपी के खिलाफ नरमी बरतें। बताया जा रहा है कि बीजेपी अब प्रकाश सिंह बादल को आगे रखकर अकाली दल के माध्यम से दुष्यंत चौटाला को कांग्रेस के साथ जाने से रोकना चाहती है।

विधानसभा चुनाव परिणाम 2019 के लाइव अपडेट jansatta.com पर पाएं। साथ ही जानें महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लाइव नतीजे।