Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच चुनाव आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के मुताबिक 5 अक्टूबर को वोटिंग होनी है और 8 को नतीजे घोषित हो जाएंगे। इसके साथ ही यह पता चल जाएगा कि सत्ता पक्ष में पिछले दस साल से बैठी बीजेपी से जनता कितनी खुश है या कांग्रेस को मौका देने वाली है। वैसे तो इस चुनाव में हर एक सीट अहम है लेकिन ऐसी ही एक सीट यमुनानगर की भी है, जहां पिछले दो बार से बीजेपी जीतती आ रही है। अब यह देखना होगा कि इस बार यहां कांग्रेस अपना जीत का परचम लहरा पाती है या नहीं।

हरियाणा के 2024 के विधानसभा चुनावों को लेकर यमुनानगर सीट पर सभी दलो ने अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने यहां से सीटिंग विधायक घनश्याम अरोड़ा को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने यहां से इस बार रमन त्यागी को मौका दिया है। आम आदमी पार्टी ने इस सीट से चुनावी मैदान में ललित त्यागी को उतारा है। अब यह देखना है कि इस बार यहां कौन जीत हासिल करने में कामयाब हो पाता है।

पार्टीउम्मीदवार
बीजेपीघनश्याम अरोड़ा
कांग्रेसरमन त्यागी

2019 विधानसभा चुनाव के नतीजे

2019 में यहां कुल 43.02 प्रतिशत वोट पड़े। 2019 में भी बीजेपी के घनश्‍याम दास अरोड़ा ने आईएनएलडी के दिलबांग सिंह को 1455 वोटों के मार्जिन से हराया था। घनश्याम अरोड़ा इस सीट से लगातार दूसरी बार विधायक बने थे, जो कि बीजेपी के लिए एक राहत का नतीजा था। अब यह देखना होगा कि क्या इस बार वे जीत की हैट्रिक लगा पाते हैं या नहीं।

जीत की हैट्रिक लगाने उतरे बीजेपी प्रत्याशी क्या तीसरी बार भी खिला पाएंगे कमल? जानिए बल्लभगढ़ का राजनीतिक समीकरण

हरियाणा विधानसभा चुनाव
उम्मीदवार का नाम पार्टी वोट
1घनश्याम अरोड़ाबीजेपी64848
2दिलबाग सिंहकांग्रेस63393

2014 विधानसभा चुनाव के नतीजे

2014 के चुनाव में बीजेपी के घनश्याम दास ने 79,743 यहां से जीत हासिल की थी। आईएनएलडी के दिलबाग सिंह को 51,498 वोट मिले थे। इस तरह बीजेपी ने 28245 मतों से यह सीट जीत दर्ज की थी।