Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है। चुनाव आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के मुताबिक 5 अक्टूबर को वोटिंग होनी है और 8 को नतीजे घोषित हो जाएंगे। यह देखना अहम होगा कि आखिर हरियाणा में इस बार बीजेपी अपनी सरकार बचा पाती है या कांग्रेस सत्ता हासिल करने में कामयाब होती है। हरियाणा विधानसभा चुनाव में वैसे तो इस बार हर एक सीट अहम होने वाली है, लेकिन जगाधारी विधानसभा सीट पर मुकाबला कांटे का है। इस बार बीजेपी कांग्रेस दोनों के लिए अहम चुनावी लड़ाई होने वाली है। पिछले दो चुनाव से इस सीट से बीजेपी की जीत हुई थी, ऐसे में यह देखना होगा कि क्या कांग्रेस इस बार बीजेपी प्रत्याशी को रोक पाती है या नहीं।

किसे मिला चुनावी टिकट

2024 के हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जगाधरी सीट पर प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं। इस सीट से बीजेपी ने इस बार कंवर पाल गुर्जर को उतारा है, जबकि कांग्रेस ने यहां से अकरम खान को प्रत्याशी बनाया है। आम आदमी पार्टी से आदर्श पाल गुर्जर को टिकट दिया है, वहीं जेजेपी-आसपा गठबंधन की ओर से आसपा अशोक कश्यप को टिकट दिया है।

Haryana Assembly Election 2024: जीत की हैट्रिक लगाने उतरे बीजेपी प्रत्याशी क्या तीसरी बार भी खिला पाएंगे कमल? जानिए बल्लभगढ़ का राजनीतिक समीकरण

पार्टीउम्मीदवार
बीजेपीकंवर पाल गुर्जर
कांग्रेसअकरम खान

2019 के विधानसभा चुनाव में किसकी हुई थी जीत

साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव की बात करें तो इस सीट से बीजेपी के प्रत्याशी कंवर पाल सिंह को टिकट मिला था। उन्होंने यहां पर दूसरी बार बीजेपी की जीत सुनिश्चित की थी। कंवर पाल गुर्जर ने कांग्रेस के अकरम खान को 16373 वोटों के मार्जिन से हराया था। बीजेपी के कंवर पाल सिंह गुर्जर को 66376 वोट मिले थे। अब यह देखना होगा कि वे इस बार कांग्रेस प्रत्याशी को हरा पाते हैं या नहीं।

हरियाणा विधानसभा चुनाव
उम्मीदवार का नाम पार्टी वोट
1कंवर पाल सिंहबीजेपी66376
2अकरम खानकांग्रेस50003

2014 के विधानसभा चुनाव के नतीजे

2014 के विधानसभा चुनाव में भी कंवर पाल ने इस सीट पर बीएसपी प्रत्याशी को 34156 वोटों के अंतर से हराया था। 2014 में इस सीट पर बीजेपी का वोट शेयर 44.78% था। कांग्रेस इस चुनाव में तीसरे नंबर रही थी और यह सीट बीजेपी का गढ़ बन गई थी।