हरियाणा में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर लगातार एक के बाद एक चुनावी सभाओं और रैलियों को संबोधित करने में जुटे हैं। हालांकि ऐसी ही एक चुनावी रैली के दौरान अपनी ही पार्टी के एक वरिष्ठ नेता को आपत्तिजनक शब्द कहकर वह विपक्षियों के निशाने पर हैं।
दरअसल सोशल मीडिया में सीएम खट्टर का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह हाथ में फरसा लिए खड़े हैं। वह कहते हैं कि फरसा दुश्मनों का नाश करने के लिए हैं। तभी अचानक पीछे खड़े एक वरिष्ठ भाजपाई नेता ने उन्हें एक तरह का मुकुट पहनाने की कोशिश की। इससे सीएम खट्टर इतने नाराज हुए उन्होंने गुस्से में भाजपा नेता को गर्दन काटने तक की धमकी दे डाली।
सामने आए वीडियो में खट्टर कहते हैं, ‘क्या कर रहे हो? ये क्या कर रहे हो? गर्दन काट दूंगा तेरी। हटो एक तरफ।’ इसपर भाजपा नेता सीएम से माफी मांगते हैं। वीडियो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी शेयर किया है। कांग्रेस प्रवक्ता ने सीएम पर तंज कसते हुए कहा, ‘गुस्सा और अहंकार सेहत के लिए हानिकारक है। खट्टर साहब को गुस्सा क्यों आता है। फरसा लेकर अपने ही नेता को कहते हैं- गर्दन काट दूंगा तेरी। फिर जनता के साथ क्या करोगे?’
वहीं जन आशीर्वाद रैली में खट्टर भाजपा नेता को हड़काने के बाद दोबारा जनता को संबोधित करने में जुट जाते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता ने 2014 में भारी समर्थन देकर भाजपा की सरकार बनवाई। उनकी सरकार ने पांच सालों में लगातार हर दृष्टि से प्रदेश का विकास किया। गरीब जनता के लिए बहुत से योजनाएं बनाईं।
बता दें कि वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद ट्विटर यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर अभय ने लिखा, ‘खट्टर साहब की गुर्दागर्दी कितनी बार एक्सपोज होगी।’ शोएब मलिक लिखते हैं, ‘इनका सही है। कुछ भी बोल दो और उसे छिपाने के लिए भारत माता की जय बोल दो।’ नीतीश कुमार लिखते हैं, ‘लगता है सत्ता हाथ से जाने का डर सत्ता रहा है।’ चंद्रशेखर लिखते हैं, ‘आपकी बातें कोई गंभीरता से नहीं लेता, क्यों अपना वक्त खराब कर रहे हैं।’
यहां देखें वीडियो-
ग़ुस्सा और अहंकार सेहत के लिए हानिकारक हैं!
खट्टर साहेब को ग़ुस्सा क्यों आता है?
फरसा लेकर अपने ही नेता को कहते हैं –
“गर्दन काट दूंगा तेरी”फिर जनता के साथ क्या करेंगे? pic.twitter.com/hCQJAlG7Sx
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 11, 2019

