हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आज सभी 90 सीटों पर मतदान पूरा हो चुका है और जनता ने ईवीएम में नेताओं की किस्मत कैद कर दी है लेकिन उसके पहले आज अलग-अलग मीडिया चैनल्स और सर्वे एजेंसीज द्वारा जारी एग्जिट पोल्स के आंकड़ों में कांग्रेस के लिए गुड न्यूज आई है। अब तक जारी सभी पोल्स में कांग्रेस पूर्ण बहुमत का अनुमान जताया गया है। वहीं हरियाणा में बीजेपी दस की सत्ता विरोधी लहर के चलते बाहर हो सकती है। 8 अक्टूबर को घोषित होने वाले नतीजों से पहले लोगों को एग्जिट पोल्स ने बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है।
BJP-कांग्रेस सभी ने किए हैं जीत के दावे
भले ही एग्जिट पोल्स में बीजेपी को बड़ी हार मिलती नजर आ रही है, तो वहीं बीजेपी के नेता और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का दावा है कि 8 अक्टूबर को जब विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होंगे तो बीजेपी ही राज्य में सरकार बनाएगी। दूसरी ओर हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा का दावा है कि कांग्रेस एग्जिट पोल के आंकड़ों से भी ज्यादा बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 10 साल बाद सत्ता में वापसी करेगी।
2024 के हरियाणा में विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ा टेस्ट बीजेपी का होगा जो कि पिछले दस साल से सरकार चला रही है और उसे इस चुनाव में सत्ता विरोधी लहर का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी को टक्कर दी थी और नतीजा 5-5 सीट पर रहा था। ऐसे में यह देखना होगा कि लोकसभा चुनाव की तरह ही बीजेपी और कांग्रेस में टक्कर होती है या जनता किसी एक दल को पूरे बहुमत के साथ सत्ता तक पहुंचाती है।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा एग्जिट पोल्स के नतीजे
आज की ताजा खबर, चुनाव एग्जिट पोल हिंदी न्यूज़
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग के बाद जारी हुए सभी एग्जिट पोल्स में बीजेपी को झटका और कांग्रेस की सरकार बनने के दावे किए जा रहे हैं। बीजेपी को लगभग 20 सीटों का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं कांग्रेस की प्रचंड बहुमत से जीत की उम्मीद लगाई जा रही है।
इंडिया टुडे सी वोटर ने हरियाणा में कांग्रेस को 50 से 58 सीटें मिलने का अनुमान जताया है। यहां अन्य दलों और निर्दलीयों प्रत्याशियों को भी 10 से 14 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।
हरियाणा के लिए इंडिया टुडे – सी वोटर के एग्जिट पोल के अनुसार, हरियाणा में बीजेपी को 20 से 28 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत का आंकड़ा पार कर सकती है।
हरियाणा चुनाव को लेकर टाइम्स नाऊ के एग्जिट पोल्स में बीजेपी को बड़ा झटका लग सकता है। एग्जिट पोल ने कांग्रेस को 50-64 सीटें मिलने का अनुमान जताया है जबकि बीजेपी के हिस्से में 22-32 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है। अन्य के खाते में 2-8 सीटें मिलने की भी संभावना है।
हरियाणा में एग्जिट पोल्स के आंकड़ों में बीजेपी को करारी हार का अंदेशा नजर आ रहा है लेकिन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का कहना है कि बीजेपी पूरे बहुमत के साथ सत्ता में आएगी और वे इस बात को लेकर पूरे आत्मविश्वास में है।
हरियाणा चुनावों को लेकर आज वोटिंग के बाद आए एग्जिट पोल्स में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है। ज्यादातर एग्जिट पोल्स कांग्रेस को 55 से 60 के बीच सीटें मिलने का अनुमान मिल रहा है। बीजेपी 18 से 27 के बीच सिमट रही है। पूर्वानुमानों में आम आदमी पार्टी का खाता नहीं खुल रहा है।
राज्य के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा ने एग्जिट पोल्स के दावों को लेकर कहा है कि कांग्रेस हरियाणा और जम्मू कश्मीर में सरकार बनाएगी। हुड्डा का कहना है कि कांग्रेस 65 सीटें जीतेगी।
हरियाणा के एग्जिट पोल के नतीजों पर कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा है कि मेरा मानना है कि हम लगभग 65 सीटें जीतेंगे। काग्रेस निर्णायक बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।
हरियाणा में बीजेपी के लिए सरकार बनाना बेहद ही मुश्किल माना जा रहा है क्योंकि उसे किसी भी पोल में पूर्ण बहुमत मिलता नहीं नजर आया है। अनुमान है कि पिछले चुनाव के मुकाबले बीजेपी को राज्य की 20 सीटों में हार का सामना करना पड़ सकता है, जिसके चलते वह दस साल बाद सत्ता से बाहर हो सकती है।
रिपब्लिक भारत-मैटराइज के एग्जिट पोल में भी हरियाणा में भी कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। कांग्रेस को इस एग्जिट पोल में 55-62 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसके अलावा इनेलो गठबंधन को 2-3 और जेजेपी गठबंधन को 0-1 सीट मिल सकती है।
दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल्स में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत हासिल होने का अनुमान है।
कांग्रेस - 44-54
बीजेपी - 15-29
जेजेपी+ - 0-1
इनेलो + - 1-5
दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल्स के मुताबिक, हरियाणा में बीजेपी को झटका लग सकता है जबकि कांग्रेस 44-54 सीटों के साथ सरकार बना सकती है। इसके अलावा जेजेपी को सबसे बड़ा झटका लगने का अनुमान है क्योंकि उसके खाते में दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल में शून्य सीट का अनुमान है।
पीपुल्स पल्स के हरियाणा के एग्जिट पोल में बीजेपी को 20-32 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं कांग्रेस को 49-61 सीटें मिल सकती हैं। जेजेपी के खाते में 2-3 और अन्य के खाते में 3-5 सीटें जा सकती हैं।
NDTV का पोल्स ऑफ पोल्स
BJP - 20-32
Cong - 49-61
पोल्स ऑफ पोल्स में एनडीटीवी ने बीजेपी को 20-32 सीटें देने का अनुमान लगाया है, जबकि कांग्रेस को बड़ी चुनावी सफलता मिलने का अनुमान जताया है।
एनडीटीवी के पोल्स ऑफ पोल्स के मुताबिक हरियाणा में कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बना सकती है। पोल्स ऑफ पोल्स में एनडीटीवी ने कांग्रेस को 49-61 सीटें दी हैं, जबकि बीजेपी को को 20-32 सीटें जीतने का ही अनुमान लगाया है।
ABP न्यूज में दिखाए जा रहे ध्रुव रिसर्च के एक एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को बड़ा झटका लग सकता है और पार्टी 30 सीटों से भी नीचे आ सकती है, जबकि भूपिंदर सिंह हुड्डा की सरकार 57 सीटों के अनुमान के साथ बन सकती है।
ABP न्यूज में दिखाए जा रहे ध्रुव रिसर्च के एक एग्जिट पोल के मुताबिक हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बन सकती है। पार्टी को 57 सीटें मिल सकती है जबकि बीजेपी के हिस्से में 27 सीटें आ सकती हैं।
हरियाणा के 2019 विधानसभा चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं हासिल हुआ था और पार्टी को जेजेपी से समर्थन मिला था। पार्टी ने साढ़े चार साल तक जेजेपी के साथ गठबंधन करते हुए सरकार चलाई थी। सरकार में बीजेपी ने जेजेपी चीफ दुष्यंत चौटाला को डिप्टी सीएम बनाया था। हालांकि मार्च में यह गठबंधन टूट गया था और सीएम नायब सिंह सैनी को बनाया था।
बीजेपी पिछले दस साल से सत्ता में हैं और तीसरी बार सत्ता में आने की उम्मीद लगा रही है। पार्टी ने कुछ महीने पहले ही मनोहर लाल खट्टर को सीएम की कुर्सी से हटाकर केंद्र की राजनीति में भेजा था और नायब सिंह सैनी को सीएम बना दिया था।
हरियाणा में वोटिंग शाम छह बजे खत्म हो चुकी है। ऐसे में अब जल्द ही एग्जिट पोल्स के नतीजे सामने आने लगेंगे। कांग्रेस वापसी का दावा कर रही है तो वहीं बीजेपी हैट्रिक की उम्मीद जता रही है।
हरियाणा के एग्जिट पोल्स के नतीजे कुछ ही देर में सामने आएंगे जो कि 8 अक्टूबर को आने वाले नतीजों का अनुमान माना जा सकता है।
Haryana Election Exit Poll Live: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आज 5 बजे तक हरियाणा में 61 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है। इस दौरान सबसे ज्यादा मतदान मेवात में 68.28 फ़ीसदी और सबसे कम मतदान गुरुग्राम में 49.97 फीसदी हुई है।
Haryana Exit Poll Results: एग्जिट पोल्स शाम साढ़े 6 बजे से पहले नहीं जारी हो सकते हैं क्योंकि चुनाव आयोग ने 5 अक्तूबर को शाम 6:30 बजे तक प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया या किसी अन्य तरीके से प्रसार के माध्यम से एग्जिट पोल पर रोक लगा रखी है। तमाम सर्वे एजेंसियां इस बात का अनुमान जातएंगी की हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में किस पार्टी की सरकार बन सकती है? किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं?
Haryana Election Exit Poll Results: हरियाणा विधानसभा चुनाव में 2024 में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत हासिल किया था।
बीजेपी - 47
कांग्रेस - 19
इनेलो - 15
बसपा - 01
Haryana Election Exit Poll Results: हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही जनता से बड़े-बड़े चुनावी वादे किए हैं। मुफ्त की घोषणाओं से लेकर जनता को सहूलियत देने के नाम पर राजनीतिक दलों ने जनता से वोट मांगे हैं। अब यह देखना होगा कि आज एग्जिट पोल्स उनका मूड किस तरफ बताते हैं।
Haryana Election Exit Poll Results: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित होंगे। इसमें मुख्य जंग बीजेपी और कांग्रेस के बीच मानी जा रही है।