पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर बड़ा हमला बोला है।
अभिषेक बनर्जी विधानसभा चुनाव से पहले पूरे राज्य की यात्रा पर निकले हैं।
यात्रा के पहले दिन अभिषेक बनर्जी ने कहा, ‘टीएमसी अपना विरोध प्रदर्शन दिल्ली तक ले जाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, ‘टीएमसी तैयार है, हम दिल्ली आ रहे हैं। अगर टीएमसी के एक तिहाई कार्यकर्ता और समर्थक दिल्ली चले गए तो ज्ञानेश कुमार और अमित शाह पानी में बह जाएंगे।’
पश्चिम बंगाल के लोग घुसपैठ को लेकर चिंतित: अमित शाह
अभिषेक बनर्जी की कोशिश इस यात्रा के जरिए लोगों के बीच पहुंचने और पार्टी के कार्यकर्ताओं को एकजुट करने की है। ममता बनर्जी के बाद अभिषेक बनर्जी टीएमसी संगठन में दूसरे बड़े नेता हैं। पश्चिम बंगाल में मार्च-अप्रैल, 2026 में विधानसभा के चुनाव होने हैं।
दक्षिण 24 परगना जिले के बारुईपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए अभिषेक बनर्जी ने दावा किया कि टीएमसी 2021 के विधानसभा चुनाव की तुलना में कम से कम एक सीट ज्यादा जीतेगी।
डायमंड हार्बर से सांसद बनर्जी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, “ऐसी ताकतों के खिलाफ मेरी लड़ाई आज से शुरू होती है। मेरी बात याद रखना, टीएमसी 2021 के विधानसभा चुनावों में मिली सीटों से कम से कम एक सीट अधिक जीतेगी।”
टीएमसी ने 2021 में 294 सदस्यीय विधानसभा में 213 सीटों पर जीत दर्ज की थी।
एनडीए सरकार को बताया बंगाल विरोधी
अभिषेक बनर्जी ने आरोप लगाया कि वोटर लिस्ट के एसआईआर के जरिये गरीबों को उनके लोकतांत्रिक अधिकारों से वंचित करने की कोशिश की जा रही है। बनर्जी ने आरोप लगाया कि केंद्र की एनडीए सरकार बंगाल विरोधी है।
बंगाल में चुनाव आयोग ने 32 लाख लोगों को भेजा नोटिस, 3200 से ज्यादा केंद्रों पर लगीं लंबी कतारें
