गुरुवार को शाम पांच बजे के करीब गुवाहाटी बीकानेर एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल के डोमोहानी और मायनागुड़ी स्टेशन के बीच पटरी से उतर गई। इस दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। रेलवे ने एक दिन के ही अंदर घायलों और मृतकों को परिवारों को मुआवजे का भुगतान कर दिया है।

घटनास्थल पर एनडीआरएफ की दो टीमों को भी तैनात किया गया था। एनडीआरएफ के डीजी अतुल करवल ने जानकारी देते हुए बताया कि एनडीआरएफ की दो टीमों को तैनात किया गया था।

मुआवजा देने के बाद रेलवे ने बताया कि 26 ऐसे लोगों को जिन्हें मामूली चोटें आई थीं, 25-25 हजार रुपये की राशि दी गई है। इसके आलावा गंभीर रूप से घायल होने वाले 10 लोगों को 1-1 लाख का मुआवजा दिया गया है। रेलवे की तरफ से बताया गया कि 9 लोगों की दुर्घटना में मौत हो गई थी जिनके परिवारों को 5-5 लाख का मुआवजा दिया गया है। रेलवे ने एक दिन के ही भीतर मुआवजे की रकम देना सुनिश्चित किया है।

रेलवे प्रशासन ने घटना के मद्देनजर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। 0361 2731622, 0361 2731623 नंबर के माध्यम से इस ट्रेन में सवार यात्रियों के परिजन जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा अलीपुरद्वार रेलवे प्रशासन की तरफ से 050 3466, 03564 255190 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।

भारतीय रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पटरी से उतरने की वजह से ट्रेन के 12 कोच प्रभावित हुए हैं। गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस 15633 के पटरी से उतरने की उच्च स्तरीय रेलवे सुरक्षा जांच के आदेश दिए गए हैं। कमिश्नर रेलवे और डीजी सेफ्टी सूचना मिलते ही दिल्ली से घटनास्थल की तरफ से रवाना हो गए। घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाने के लिए करीब 30 एम्बुलेंस घटनास्थल पर भेजे गए। साथ ही नार्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज और जलपाईगुड़ी अनुमंडल अस्पताल को अलर्ट पर रखा गया।

प्रधानमंत्री मोदी ने रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव से घटना की जानकारी ली। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि रेल मंत्री से बात की और पश्चिम बंगाल में ट्रेन दुर्घटना के मद्देनजर स्थिति का जायजा लिया। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायल शीघ्र स्वस्थ हों।

रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव भी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। इससे पहले रेलमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि मैंने पीएम मोदी से बात की है और उन्हें चल रहे बचाव कार्यों से अवगत कराया है। मैं व्यक्तिगत रूप से त्वरित बचाव कार्यों के लिए स्थिति की निगरानी कर रहा हूं। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी ट्वीट कर कहा कि  राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, डीएम, एसपी और आईजी बचाव और राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। घायलों को जल्द से जल्द चिकित्सा सुविधा दी जाएगी।