गुजरात के कांग्रेस समर्थित निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी को असम पुलिस ने एक विवादित ट्वीट को लेकर 21 अप्रैल को गिरफ्तार किया था। इस मामले में मेवानी को 25 अप्रैल को असम की कोकराझार कोर्ट से जमानत मिली थी। हालांकि असम पुलिस द्वारा एक अन्य मामले में उन्हें फिर से गिरफ्तार कर लिया गया।
मेवानी का पुष्पा स्टाइल: पुलिस की गिरफ्त के दौरान जिग्नेश मेवानी का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वो पुष्पा स्टाइल में गले पर हाथ फेरते नजर आ रहे हैं। सामने आये वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जिग्नेश एक पुलिस वैन में हैं और उनके बगल में पुलिसकर्मी भी बैठे हुए हैं। इस दौरान वो ‘पुष्पा…झकेगा नहीं…’ के स्टाइल में अपने गले पर हाथ फेरते नजर आ रहे हैं। वीडियो में पुष्पा फिल्म का डायलॉग भी ऑडियो वर्जन में मिक्स किया गया है।
किस मामले में मिली थी जमानत: वड़गाम से कांग्रेस समर्थित विधायक जिग्नेश मेवानी को पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में असम पुलिस ने 21 अप्रैल की देर रात गुजरात में पालनपुर सर्किट हाउस से गिरफ्तार किया था। मेवानी ने अपने ट्वीट में कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी गांधी जी को मारने वाले नाथूराम गोडसे को अपना भगवान मानते हैं।
उन्हें गुजरात से अरेस्ट करके असम में कोकराझार ले जाया गया था। जहां 25 अप्रैल को कोर्ट में पेश किया गया था। उन्हें जमानत मिल गई थी। लेकिन उसी दिन उन्हें फिर से गिरफ्तार कर लिया गया।
दोबारा क्यों हुई गिरफ्तारी: बता दें कि जिग्नेश मेवाणी पर एक महिला पुलिसकर्मी ने एस्कॉर्ट करने के दौरान छेड़छाड़ करने और अभद्र व्यवहार करने के आरोप में मामला दर्ज कराया था। ऐसे में जब विवादित ट्वीट के मामले में जिग्नेश को जमानत मिली तो उन्हें महिला पुलिसकर्मी से छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया।
पेशे से वकील जिग्नेश मेवानी को राहुल गांधी ने कांग्रेस में ज्वाइन करवाया था। उनकी छवि धाकड़ युवा नेता के तौर पर है। वहीं जिग्नेश की गिरफ्तारी को कांग्रेस ने लोकतंत्र पर हमला बताया है।
