कोरोना को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दिए गए एक अपने ही हलफनामे में गुजरात सरकार झूठी साबित हो गई है। इस हलफनामे से राज्य में कोरोना से हुई मौतों को लेकर नए आंकड़े सामने आए हैं। वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर और अमृता अरोड़ा कोरोना से संक्रमित हो गई हैं।

गुजरात सरकार का दावा- सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई के दौरान गुजरात सरकार के वकील ने कहा कि राज्य में कोविड से जान गंवाने वालों के परिजनों को कुल 19,964 मामलों में मुआवजे की मंजूरी दी गई है। वकील ने कहा कि राज्य के ऑनलाइन पोर्टल को नौ दिसंबर तक मुआवजे के लिए 34,637 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं।

वकील ने जस्टिस एमआर शाह और बीवी नागरत्ना की दो-न्यायाधीशों की पीठ को यह भी बताया कि राज्य ने पहले ही डीबीटी योजना के माध्यम से 14,215 मामलों में मुआवजा बांट दिया है। अब इस हलफनामे को देखें तो राज्य में कुल 19964 लोगों की मौत कोरोना से हुई है, जिन्हें मुआवजा दे दिया गया है, या इसकी मंजूरी मिल गई है। जबकि इससे पहले राज्य सरकार के आंकड़े के अनुसार 10092 लोगों की मौत कोरोना से हुई थी।

ऐसे में सवाल यह है कि लगभग 10 हजार मुआवजे किसे दिए गए या फिर सरकार, कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़ों को लेकर अबतक झूठ बोलती आई है। गुजरात सरकार के इस नए आंकड़े से पूरे देश में कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा दो फीसदी बढ़ गया है। भारत में अब कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या 4.85 लाख हो गई है। गुजरात सरकार पर पहले भी कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़े छुपाने के आरोप लगते रहे हैं।

करीना कपूर कोरोना संक्रमित- बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों के बीच गहरी दोस्ती है और अक्सर एक साथ पार्टियों में जाती दिखती रही हैं। करीना ने खुद के संक्रमित होने के बारे में इंस्टाग्राम पर जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही स्वस्थ होने की उम्मीद कर रही हैं।

करीना ने कहा कि उनका परिवार और स्टाफ सभी ने टीके की दोनों खुराक ली हुई है और फिलहाल उनमें कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं। इस मामले में बीएमसी की ओर से उन सभी लोगों को ट्रेस कर लिया गया है, जो इन दोनों के संपर्क में आए थे। संपर्क में आए लोगों की भी कोरोना जांच करवाई गई है, रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।