इसी साल के आखिर में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी जैसे प्रमुख दल अपनी तैयारियों में लग गये हैं। इस बीच एक न्यूज चैनल के डिबेट कार्यक्रम में भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पहले HAJ पर चली और फिर PK पर चली गई। लेकिन उन्हें रिप्लेस उनकी ‘जुड़वा बहन’ कर रही है।
बता दें कि शहजाद पूनावाला ने HAJ का मतलब हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकुर और जिग्नेश मेवाणी बताया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने पहले HAJ का सहारा लिया और आज फिर PK(प्रशांत किशोर) चली गई। लेकिन इनके नेता तो छिटककर भाग रहे हैं। अगर ये इतने मजबूत हैं तो इन्हें लड़ना चाहिए। लेकिन इन्हें तो बंगाल और दिल्ली में इनकी जुड़वा बहनें रिप्लेस कर रही है।” गौरतलब है कि शहजाद पूनावाला ने आम आदमी पार्टी, टीएमसी को कांग्रेस की जुड़वा बहन बताया।
इस पर कांग्रेस प्रवक्ता रोहन गुप्ता ने भाजपा को ‘फेंकू’ पार्टी बताया। उन्होंने कहा, “बड़े फेंकू(BJP) और छोटे फेंकू(AAP) के मॉडल एक से हैं।” उन्होंने केजरीवाल को लेकर कहा कि केजरीवाल जी ने पंजाब में महात्मा गांधी की तस्वीर हटाई, लेकिन गुजरात जाकर उनके ही आगे झुक रहे हैं।
रोहन गुप्ता ने कहा कि गुजरात इस बार परिवर्तन की राह पर है। इस पर एंकर ने कांग्रेसी प्रवक्ता से सवाल किया कि क्या गुजरात में इस बार कांग्रेस प्रशांत किशोर के साथ चुनाव लड़ेगी? तो इसपर कांग्रेसी प्रवक्ता ने कहा कि चर्चा काफी चल रही है, चुनाव में तमाम तरह के विचार विमर्श होंगे। हम शासन में नहीं हैं गुजरात में लेकिन हमारा कार्यकर्ता बड़ी मजबूती से लड़ेगा।
बता दें कि गुजरात को लेकर जहां कांग्रेस अपनी जीत का दावा कर रही है तो वहीं आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान गुजरात में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाकर लोगों से आप को वोट करने की अपील कर रहे हैं। बता दें कि दोनों नेता गुजरात में दो-दिवसीय यात्रा के लिए शुक्रवार की रात राज्य में पहुंचे।