Gujarat Cyclone: गुजरात में भारी बारिश और बाढ़ का कहर फिलहाल जारी है। कच्छ के ऊपर छाए असना चक्रवात के बादल छट रहे हैं क्योंकि असना चक्रवात का रुख पाकिस्तान की ओर चला गया है। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार के दोपहर 12 बजे के बाद से जमकर बारिश हुई और जमकर हवाएं भी चलीं। चक्रवात का खतरा भले ही टल गया हो, लेकिन बारिश और तेज हवाओं का दौर फिलहाल जारी है।

इस चक्रवात के गुजरात आने या तबाही मचाने की संभावनाओं के बीच आज भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि गुजरात में मूसलाधार बारिश और बाढ़ का कारण बना एक गहरा दबाव कच्छ के तट और पाकिस्तान के आसपास के इलाकों में चक्रवात ‘असना’ में बदल गया है। IMD के मुताबिक 1976 के बाद अगस्त में अरब सागर में यह पहला चक्रवाती तूफान है। असना नाम पाकिस्तान ने दिया है।

खुद बनाई नाव, लोगों की बचाई जान… बाढ़ के बीच गुजरात में दिखी संघर्ष की बेमिसाल कहानी

पाकिस्तान की ओर बढ़ा ‘असना’

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक शुक्रवार को दोपहर के बाद से कच्छ तट से लेकर पाकिस्तान और पूर्वोत्तर अरब सागर के आसपास के इलाकों में गहरा दबाव रहा, जिसके चलते तेज रफ्तार आंधी तूफान का दौर देखने को मिला। इतना ही नही, चक्रवाती तूफान असना भुज से 190 किलोमीटर पश्चिम उत्तर पश्चिम में उसी क्षेत्र में केंद्रित रहा और पाकिस्तान की ओर बढ़ने लगा।

अगले दो दिन तक क्या रहेगी स्थिति?

असन चक्रवात को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक यह अगले दो दिनों तक भारतीय तट से दूर पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर लगभग पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ता रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक गहरा दबाव एक कम दबाव की स्थिति है, जिसमें हवा की गति 52 किलोमीटर प्रति घंटे से 61 किलोमीटर प्रति घंटे तक होती है, जबकि चक्रवात में हवा की गति 63 किलोमीटर प्रति घंटे से 87 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच यानी तीव्र दबाव की स्थिति होती है।

Heavy Rain Warning: इन पांच जिलों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

गौरतलब है कि गुजरात में बारिश से और संबंधित घटनाओं ने पिछले तीन दिनों में 30 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। बता दें कि प्रदेश में बाढ़ प्रभावित इलाकों से 18,000 से ज़्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और करीब 1,200 लोगों को बचाया गया है।

गृहमंत्री अमित शाह ने की थी बैठक

गुजरात में जारी इस प्राकृतिक आपदा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र की स्थिति की समीक्षा की और प्रशासन को जरूरी निर्देश दिए थे। अहमदाबाद के कई हिस्से इस हफ्ते की बारिश के बाद पानी में डूब गए थे, जिसके चलते वहां एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें न केवल अहमदाबाद बल्कि पूरे गुजरात के बाढ़ प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

जानकारी के मुताबिक गृहमंत्री अमित शाह ने मौजूदा स्थिति की समीक्षा की और नागरिकों को समस्याओं से राहत देने, बीमारियों से बचाने और जनजीवन को फिर से सामान्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने अहमदाबाद और गांधीनगर के कलेक्टरों और नगर निगम आयुक्तों के साथ फोन पर चर्चा की थी और पूरी स्थिति की जानकारी ली थी।