वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली-NCR में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए Graded Response Action Plan (Grap) के तीसरे चरण को लागू करने का फैसला किया है। CAQM ने कहा है कि 15 नवंबर की सुबह 8 बजे से तीसरे चरण के तहत दिए गए निर्देशों को लागू कराया जाएगा।
गुरुवार शाम को 4 बजे दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 424 था और यह ‘गंभीर’ श्रेणी में था। बुधवार शाम AQI 4 बजे 418 था और यह रात 9 बजे तक 454 पर पहुंच गया था।
Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण ने किए सारे आंकड़े पार, लाहौर का भी तोड़ा रिकॉर्ड
https://twitter.com/AtishiAAP/status/1857074637743464893
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा है कि बढ़ते प्रदूषण की वजह से अगले निर्देश तक दिल्ली में सभी प्राइमरी स्कूलों में ऑनलाइन क्लास चलेंगी।
हालात को देखते हुए दिल्ली में जूनियर छात्रों के लिए स्कूलों को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही निर्माण और तोड़फोड़ के कामों पर भी रोक लगा दी गई है। बताना होगा कि प्रदूषण की वजह से दिल्ली और एनसीआर के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन दिनों लोगों को लगातार खांसी-जुकाम से जूझना पड़ रहा है और प्रदूषण ने लोगों की सेहत को और खराब किया है।
डॉक्टर्स ने बार-बार चेतावनी दी है कि “बहुत खराब” हवा के संपर्क में लंबे समय तक रहने से सांस संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।
गुरुवार शाम को 4 बजे दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 424 था और यह ‘गंभीर’ श्रेणी में था। बुधवार शाम AQI 4 बजे 418 था और यह रात 9 बजे तक 454 पर पहुंच गया था। नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक धूल पैदा करने वाले कंस्ट्रक्शन या तोड़फोड़ की कार्रवाई पर तो रोक रहेगी लेकिन मेट्रो, रेलवे और हाईवे, रोड और फ्लाईओवर जैसे प्रोजेक्ट लगातार चलते रहेंगे।
दिल्ली तथा गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर जिलों में बीएस III पेट्रोल और बीएस IV डीजल से चलने वाले चार पहिया वाहनों पर भी प्रतिबंध लगाया जाएगा। इसके अलावा बीएस-III या उससे नीचे के डीजल से चलने वाले हल्के वाहनों पर भी प्रतिबंध लगाया जाएगा। एनसीआर के राज्यों से आने वाली अंतरराज्यीय बसें, जो इलेक्ट्रिक वाहन (EV), सीएनजी या बीएस-6 डीजल पर नहीं चलती हैं, उन्हें दिल्ली में नहीं आने दिया जाएगा।
इस मामले में शर्त यह है कि ऐसी बसें ही दिल्ली आ सकती हैं जिनके पास ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट है। दिल्ली और एनसीआर में खनन और स्टोन क्रशर को भी बंद करना होगा।
Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण ने किए सारे आंकड़े पार, लाहौर का भी तोड़ा रिकॉर्ड
पड़ोसी मुल्क में हालात खराब
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में प्रदूषण को लेकर हालत इससे भी ज्यादा खराब हैं। पंजाब के लाहौर, मुल्तान जैसे बड़े शहरों में AQI लगातार बिगड़ता जा रहा है। बीच में तो यह 2000 के आंकड़े को पार कर गया था। हालात को देखते हुए पंजाब में सभी प्राइमरी स्कूलों को बंद कर दिया गया था। इसके अलावा पार्क और म्यूजियम पर भी सरकार ने ताले लगा दिए थे। पंजाब सरकार को वहां पर ग्रीन लॉकडाउन और फिर स्मार्ट लॉकडाउन भी लगाना पड़ा था।
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने पराली जलाने पर रोक लगा दी थी और ऐसा करने वाले किसानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की थी। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने भी धुआं छोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की थी।
जहरीली हवा के बाद कोहरा और अब बढ़ती ठंड… आखिर दिल्ली में अचानक क्यों बदल रहा मौसम?
पंजाब सरकार ने कहा था कि भारत के पंजाब से आने वाली हवाओं की वजह से लाहौर और पंजाब के अन्य इलाकों में प्रदूषण बढ़ रहा है।